मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) काफी लंबे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके बाद अब अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) के साथ परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी की है। सोशल मीडिया पर विक्रांत की वेडिंग फोटोज धूम मचा रही हैं। कपल ने हिमाचल प्रदेश में यह शादी की है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि विक्रांत-शीतल एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे है। शादी में कपल ने पारंपरिक कपड़े पहने हुए है।
जहां अभिनेता विक्रांत शेरवानी में दिखी दिए, वहीं दूसरी ओर शीतल रेड कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थी। आप भी देखें इन तस्वीरों को-
विक्रांत-शीतल ने साल 2015 में डेटिंग शुरू की थी। इसके बाद साल 2019 में दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक करते हुए सगाई की थी। बता दें, विक्रांत-शीतल एक साथ एकता कपूर की ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। जहां शीतल ने विक्रांत की ऑन-स्क्रीन दिवंगत पत्नी की भूमिका निभाई थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिनेता विक्रांत जल्द ही ‘लव हॉस्टल’ में सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।