
विजय वर्मा की फोटो (Photo Source - Instagram)
मुंबई : एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) इन दिनों फिल्म ‘जाने जां’ (Jaane Jaan) को लेकर सुर्खियों में हैं। विजय अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में विजय वर्मा को एशियन अकादमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स (Asian Academy Creative Awards) में बेस्ट एक्टर (Best Actor) के अवॉर्ड से नवाजा गया है। एक्टर को ये पुरस्कार अमेजन प्राइम वीडियो के शो ‘दहाड़’ (Dahaad) के लिए मिला है। इस शो में उन्होंने एक सीरियल किलर का रोल प्ले किया था।
शो ‘दहाड़’ के प्रोडक्शन बैनर एक्सेल मूवीज ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर विजय वर्मा को एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर-इंडिया का अवॉर्ड जीतने की जानकारी दी है। एक्सेल मूवीज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “एशियाई अकादमी पुरस्कारों में गर्जना। विजय वर्मा को ‘दहाड़’ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीतने पर बधाई।”
विजय वर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्सेल मूवीज के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, “इतना बड़ा सम्मान! धन्यवाद एशियन अकादमी।” विजय वर्मा के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
विजय वर्मा जल्द ही प्रोड्यूसर होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी डार्क कॉमेडी ‘मर्डर मुबारक’ शो में करिश्मा कपूर और सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा विजय अमेजन प्राइम की पॉपुलर सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में डबल रोल शत्रुघ्न त्यागी और भरत त्यागी को दोहराने के लिए तैयार हैं।






