
अमिताभ बच्चन और विजय वर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Vijay Varma Amitabh Bachchan House: सोशल मीडिया पर इन दिनों साल 2016 को लेकर एक खास ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसमें लोग अपनी पुरानी यादों और तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। इस ट्रेंड में बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में एक्टर विजय वर्मा ने भी 2016 की कुछ खास झलकियां फैंस के साथ साझा कीं, जो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गईं। खास बात यह रही कि विजय ने उन यादों में अमिताभ बच्चन के घर ‘जलसा’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया।
विजय वर्मा के लिए साल 2016 बेहद खास रहा था। इसी साल उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘पिंक’ में काम करने का मौका मिला था। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया और यह उनके करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुई। विजय ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि 2016 उनके लिए एक मील का पत्थर था। उन्होंने बताया कि उन्हें बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला, साथ ही बिग बी और डायरेक्टर शूजीत सरकार जैसे दिग्गजों से सीखने का अनुभव भी मिला।
इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली फोटो अमिताभ बच्चन के घर की थी। इस तस्वीर में विजय वर्मा गोल्डन टॉयलेट सीट के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। यह फोटो देखकर फैंस हैरान भी हुए और मजेदार कमेंट्स भी करने लगे। सेल्फी में विजय शेरवानी पहने हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। उनका यह कैजुअल और मजेदार अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।
अमिताभ बच्चन का बंगला ‘जलसा’ अपनी भव्यता और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। उनके घर में मौजूद आर्ट पीस, मूर्तियां और इंटीरियर अक्सर बिग बी के ब्लॉग और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए फैंस को देखने को मिलते रहते हैं। हालांकि गोल्डन टॉयलेट की झलक पहली बार सामने आने के बाद यह किस्सा और भी ज्यादा वायरल हो गया है।
ये भी पढ़ें- दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं एटली और प्रिया, खुशी से झूमे फैंस, सेलेब्स ने दी बधाई
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा लगातार अलग-अलग और दमदार किरदारों में नजर आ रहे हैं। हाल ही में वह फातिमा सना शेख के साथ फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ में दिखाई दिए थे। इसके अलावा उनके पास आने वाले समय में भी कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। 2016 की इन यादों को शेयर कर विजय वर्मा ने न सिर्फ अपने संघर्ष और सफर को याद किया, बल्कि फैंस को अमिताभ बच्चन के घर से जुड़ी एक अनसुनी झलक भी दिखा दी।






