थलपति विजय और पत्नी संगीता की कुल नेट वर्थ, फिल्मी है दोनों की प्रेम कहानी
Vijay Thalapathy Net Worth: साउथ के सुपरस्टार विजय थलपति इस समय चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल अभिनेता से नेता बने इस सुपरस्टार की एक राजनीतिक रैली में शनिवार को भगदड़ मच गई और भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई। विजय के काम की अगर बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है।
इससे पहले उन्होंने अपनी बेहतरीन फिल्मों की वजह से जबरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की है। इस समय विजय थलपति की प्रेम कहानी और उनकी नेट वर्थ को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं पत्नी संगीता सोरनालिंगम से उनकी मुलाकात कैसे हुई थी और दोनों कितनी संपत्ति के मालिक हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि विजय थलपति और पत्नी संगीता की पहली मुलाकात और उनकी प्रेम कहानी फिल्मी है। दोनों की मुलाकात फिल्म के शूटिंग सेट पर हुई थी और शादी से पहले संगीता विजय की बड़ी फैन थी और इस मुलाकात के बाद दोनों ने शादी कर ली
ये भी पढ़ें- 120 Bahadur: लता मंगेशकर की जयंती पर 120 बहादुर का टीजर 2 लॉन्च
दोनों की लव स्टोरी तो फिल्मी है ही, विजय थलपति की पत्नी संगीता संपत्ति के मामले में भी उनसे कम नहीं हैं। संगीता का जन्म श्रीलंकाई तमिल परिवार में हुआ था और वह एक प्रसिद्ध तमिल उद्योगपति की बेटी हैं। खबर के मुताबिक संगीता का परिवार लंदन में शिफ्ट हो गया था, लेकिन संगीता हमेशा भारत आया करती थी, संगीता के नेट वर्थ की अगर बात करें तो उनकी नेट वर्थ 400 करोड़ बताई जाती है। वहीं विजय की नेट वर्थ 600 करोड़ की है। दंपति 1000 करोड़ रुपए की संपत्ति का मालिक है।
विजय और संगीता की शादी को 23 साल हो गए हैं। दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के सेट पर हुई थी। दरअसल संगीता ने विजय की 1996 में रिलीज हुई फिल्म पूवे उना क्कागा देखी थी, जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब हुई थी, इस फिल्म को देखने के बाद संगीता विजय की फैन हो गई और उनसे चेन्नई आकर मिलना चाहती थी। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। 25 अगस्त 1999 को संगीता और विजय ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। दोनों की शादी को 23 साल से अधिक का समय हो गया है।