विजय सेतुपति ने तलवार से काटा केक, पुरानी तस्वीर वायरल
मुंबई: विजय सेतुपति फिल्म महाराजा की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपना 47वां जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। तस्वीर में वह तलवार से केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि यह तस्वीर पुरानी है और इस मामले पर विजय सेतुपति सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांग चुके हैं। लेकिन यह तस्वीर अभी वायरल हो रही है और लोग उनकी आलोचना करते हुए नजर आए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विजय सेतुपति की यह तस्वीर 2021 की है। जब उन्होंने अपना जन्मदिन पोनराम और टीम के साथ मनाया था। शूटिंग सेट पर इस्तेमाल की गई तलवार से वह केक काटते हुए नजर आए थे। 2021 में जब उनकी यही तस्वीर वायरल हुई थी तब उनकी खूब आलोचना की गई थी। तब एक्टर को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी हरकत के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी।
Vijay Sethupathi took to social media to apologise for cutting his birthday cake with a sword. He also said that he will be careful in future.#VijayTheMaster #HappyBirthdayvijaysethupathi #VijaySethupathy pic.twitter.com/xSwSKPWQNi — FilmyKnowladge (@FilmyKnowladge) January 16, 2021
माफ़ी मांगते हुए एक्टर ने लिखा, मैंने अपने जन्मदिन के दिन तलवार से केक काटा था। मैं निर्देशक पोनराम की फिल्म में काम कर रहा था, जिसमें तलवार का अहम रोल है, क्योंकि मैंने अपना जन्मदिन पूरी टीम के साथ मनाया था, इसलिए केक काटते समय तलवार का इस्तेमाल किया गया, अब से मैं सावधान रहूंगा।
🙏🏻 pic.twitter.com/dRRrYrmRd1 — VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) January 16, 2021
विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और यह चीन में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं उनकी फिल्म महाराजा ने भारत में भी जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में उनके साथ अनुराग कश्यप भी विलेन की भूमिका में नजर आए। फिलहाल वह अपने अपकमिंग फिल्म की तैयारी की जुटे हुए हैं।