महाराजा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Suspense Thriller Movie On Ott: साउथ सिनेमा की लोकप्रियता अब सिर्फ थिएटर्स तक सीमित नहीं रही, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी इसके दर्शकों की भारी तादाद देखने को मिलती है। जब बात आती है सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों की, तो साउथ इंडस्ट्री अपनी दमदार कहानियों और शानदार एक्टिंग के लिए खास पहचान बना चुकी है। इन्हीं में से एक फिल्म ‘महाराजा’ है, जिसे सुपरस्टार विजय सेतुपति ने लीड किया है। यह फिल्म थिएटर से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स तक मस्ट-वॉच सस्पेंस थ्रिलर मानी जा रही है।
दरअसल, तमिल सिनेमा की इस बेहतरीन फिल्म को रिलीज हुए एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन इसका असर आज भी दर्शकों पर उतना ही गहरा है। फिल्म की दमदार कहानी, किरदारों की परफॉर्मेंस और अनोखे ट्विस्ट्स ने इसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से जबरदस्त रिस्पॉन्स दिलाया। यही वजह है कि ‘महाराजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और बाद में ओटीटी पर भी सुपरहिट साबित हुई।
फिल्म की कहानी बेहद रोचक है और आपको पूरे 2 घंटे 21 मिनट तक सीट से हिलने नहीं देगी। इसमें दो मुख्य किरदार हैं, एक साधारण नाई (बार्बर) और दूसरा चोर। कहानी तब शुरू होती है जब नाई पुलिस स्टेशन में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाता है। उसके घर से एक कीमती सामान चोरी हो जाता है और सस्पेंस तब गहराता है जब पता चलता है कि वह सामान उसी चोर के घर पर मौजूद है।
कहानी में लगातार ऐसे ट्विस्ट्स आते हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं। खास बात यह है कि फिल्म में इमोशनल टच भी जोड़ा गया है, जो दर्शकों को गहराई से प्रभावित करता है। विजय सेतुपति की शानदार एक्टिंग इस फिल्म को और भी यादगार बना देती है। दिलचस्प बात यह है कि इस तमिल फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी एक अहम किरदार निभाया है। उनका रोल कहानी को और मजबूत बनाता है और दर्शकों के लिए एक नया अनुभव पेश करता है।
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह विंध्यवासिनी माता के दरबार में हुईं भावुक, वीडियो शेयर कर दिखाई दर्शन की झलक
‘महाराजा’ को कंटेंट के मामले में इतना मजबूत माना गया कि इसे थिएटर्स से लेकर नेटफ्लिक्स तक सुपरहिट सस्पेंस थ्रिलर का दर्जा मिला। यही नहीं, इसे आईएमडीबी पर 8.4/10 की पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है और दर्शकों ने भी जमकर फिल्म पर प्यार लुटाया है। ऐसे में अगर आप साउथ फिल्मों के फैन हैं या फिर दमदार थ्रिलर देखने का शौक रखते हैं, तो विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ आपके लिए एक परफेक्ट फिल्म है।