विजय के घर बम की झूठी कॉल से मचा हंगामा
Vijay Bomb Threat News: साउथ के मेगास्टार और तमिझा वेत्री कजगम (TVK) पार्टी के अध्यक्ष थलपति विजय के घर पर गुरुवार सुबह बम होने की झूठी खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह अफवाह चेन्नई पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह 5:20 बजे एक अनजान कॉलर द्वारा दी गई, जिसमें कहा गया कि विजय के नीलंकराई स्थित घर में विस्फोटक रखा गया है। इस जानकारी ने प्रशासन और विजय के फैन्स दोनों को चिंतित कर दिया।
जैसे ही बम की सूचना मिली, पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS) की तीन टीमों और एक स्निफर डॉग यूनिट को विजय के घर रवाना किया। पूरे परिसर की गहन जांच की गई। करीब एक घंटे तक चली तलाशी के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि वहां कोई विस्फोटक नहीं मिला और यह सूचना महज एक अफवाह थी।
हालांकि ये कॉल झूठी साबित हुई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नीलंकराई थाने में FIR दर्ज कर ली है। साथ ही, कॉल ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कॉल के पीछे कोई साजिश थी या यह सिर्फ एक शरारत थी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी को सख्त सजा दी जाएगी।
गौरतलब है कि थलपति विजय ना सिर्फ एक लोकप्रिय अभिनेता हैं, बल्कि हाल ही में उन्होंने राजनीति में उतरकर TVK पार्टी का गठन किया है। विजय की बढ़ती लोकप्रियता और राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि वह तमिलनाडु की राजनीति में एक प्रमुख चेहरा बनते जा रहे हैं। इस वजह से यह घटना और भी संवेदनशील हो जाती है, क्योंकि ऐसे मामलों में राजनीतिक मकसद भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें- कभी रैंप पर रोई थीं कृति सेनन, आज हैं नेशनल अवॉर्ड विनर
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त विजय खुद घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनका परिवार और स्टाफ वहीं थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित निकालकर पूरे इलाके की घेराबंदी की। यह घटना यह दिखाती है कि अफवाहें कितनी खतरनाक हो सकती हैं और किस तरह एक गलत सूचना समाज में भय और अस्थिरता फैला सकती है। पुलिस की तेज़ कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया और शहर में शांति बनी रही।