विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda New Film: पैन-इंडिया स्टार विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म VD14 को आखिरकार आधिकारिक टाइटल मिल गया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर माइथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म के टाइटल ‘राणा बाली’ का खुलासा किया है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। मेकर्स ने साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। ‘राणा बाली’ 11 सितंबर 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘राणा बाली’ एक पीरियड ड्रामा है, जिसकी कहानी 19वीं सदी के भारत में सेट है। यह फिल्म 1854 से 1878 के बीच घटी असली ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। ग्लिम्प्स में ब्रिटिश राज के दौरान भारत में हुए अत्याचार, आर्थिक शोषण और मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों की झलक दिखाई गई है। मेकर्स ने इसे एक भव्य पैन-इंडिया प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार किया है, जिसमें इतिहास, इमोशन और एक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
फिल्म के ग्लिम्प्स की शुरुआत ‘कर्स्ड लैंड’ के कॉन्सेप्ट से होती है, जहां ब्रिटिश हुकूमत की नीतियों ने जानबूझकर कई इलाकों को तबाही की ओर धकेल दिया था। राहुल सांकृत्यायन की दमदार नैरेशन के जरिए यह दिखाया गया है कि कैसे उपनिवेशी शासन ने देश को सूखे, भुखमरी और नरसंहार जैसी परिस्थितियों में झोंक दिया। ग्लिम्प्स में भारत में हुए नरसंहार की तुलना दुनिया के सबसे भयावह इतिहासिक त्रासदियों से भी की गई है, जो फिल्म की गंभीरता और स्केल को दर्शाता है।
विजय देवरकोंडा फिल्म में ‘राणा बाली’ के किरदार में नजर आएंगे। उनका लुक अब तक के किरदारों से काफी अलग और ज्यादा रॉ व इंटेंस बताया जा रहा है। वहीं रश्मिका मंदाना ‘जयम्मा’ की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में विलेन के तौर पर हॉलीवुड अभिनेता आर्नोल्ड वॉसलू की एंट्री भी खास मानी जा रही है, जो ब्रिटिश अधिकारी सर थियोडोर हेक्टर के रोल में दिखाई देंगे।
‘राणा बाली’ का निर्देशन राहुल सांकृत्यायन कर रहे हैं, जिन्होंने पहले विजय देवरकोंडा के साथ ‘टैक्सीवाला’ में काम किया था। यह विजय और माइथ्री मूवी मेकर्स के बीच तीसरा सहयोग है। फिल्म को टी-सीरीज प्रेजेंट कर रही है, जबकि इसका संगीत देश की मशहूर जोड़ी अजय-अतुल ने दिया है। दमदार कहानी, और स्टारकास्ट के चलते ‘राणा बाली’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।