हाउसफुल 5 में एक्ट्रेसेस के किरदारों पर भड़के दर्शक
मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 ने एक बार फिर दर्शकों को कॉमेडी का तड़का देने की कोशिश की है। हालांकि, जहां फिल्म ने ओपनिंग डे पर 23 करोड़ रुपए की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, वहीं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी शुरू हो गई है। खासतौर पर फिल्म में महिलाओं के रोल को लेकर दर्शक काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ-साथ नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा और सोनम बाजवा जैसे नामी चेहरे भी हैं। लेकिन दर्शकों का कहना है कि इन सभी एक्ट्रेसेस को केवल ग्लैमर और आकर्षण का हिस्सा बनाकर रखा गया है, उनके किरदारों की कहानी में कोई खास गहराई नहीं है।
Let’s be real for a moment: all of the women were heavily objectified sexually.
None of them had anything else to do in this movie other than being eye candy and catering solely to the male gaze. I still feel so disgusted.
#Housefull5 https://t.co/8xfD23r6yf— priyanka (@priyank49820463) June 7, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स ने फिल्म को लेकर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा कि सौंदर्या शर्मा के साथ सबसे खराब व्यवहार किया गया है। उन्हें सिर्फ शुरुआत से अंत तक सेक्सुलाइज किया गया है। वहीं, दूसरे यूजर ने फिल्म को हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सबसे कमजोर किस्त बताया।
कुछ लोगों ने फिल्म की तुलना मस्ती फिल्म सीरीज से की और कहा कि महिलाओं का केवल सजावट के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कहानी कमजोर थी, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह थी कि महिला किरदारों को वस्तु की तरह पेश किया गया। हालांकि, दूसरी ओर कुछ दर्शकों ने फिल्म की कॉमिक टाइमिंग और स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए इसे फुल एंटरटेनमेंट पैकेज भी बताया। फिलहाल यह साफ है कि जहां एक ओर हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से कामयाब हो रही है।