अल्लू अर्जुन और CISF अफसर के बीच एयरपोर्ट पर बहस का वीडियो वायरल
Allu Arjun Airport video Viral: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह वे मुंबई एयरपोर्ट पर CISF के एक अधिकारी से बहस करते नजर आ रहे हैं। यह घटना एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर हुई, जहां CISF अफसर ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अल्लू अर्जुन से मास्क हटाकर चेहरा दिखाने का अनुरोध किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन कैजुअल लुक में टी-शर्ट और ट्रैकसूट पहने हुए एयरपोर्ट पहुंचे थे। जैसे ही वे एंट्री गेट पर पहुंचे, CISF अधिकारी ने उनके पासपोर्ट की फोटो से मिलान करने के लिए उनसे मास्क हटाने को कहा। हालांकि, एक्टर शुरू में मास्क उतारने से हिचकिचाए और अफसर से कुछ देर तक बातचीत व बहस करते रहे। इस दौरान उनकी टीम का एक सदस्य भी बीच में आया, लेकिन CISF अफसर ने नियमों के पालन पर जोर दिया। अंत में, अल्लू अर्जुन ने मास्क थोड़ा हटाकर अपना चेहरा दिखाया, जिसके बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली।
Please follow the rules 🙏
Yesterday at Airport security , Allu Arjun was stopped by an officer and asked to show his face with Id. Allu was initially reluctant, and after a brief exchange of words, his assistant tried to convince the officer that he was Allu Arjun. Even then,… pic.twitter.com/sv0i6mf6EU
— Telugu360 (@Telugu360) August 10, 2025
इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गया। कई यूजर्स ने अल्लू अर्जुन के रवैये को लेकर नाराजगी जताई और उन्हें घमंडी कह डाला। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं, चाहे वो आम इंसान हो या फिल्म स्टार। वहीं, कुछ यूजर्स ने CISF अफसर की पेशेवराना और सख्त रवैये की जमकर तारीफ की।
एक यूजर ने लिखा कि अपना पूरा चेहरा दिखाओ यार, इतना घमंड क्यों? तो वहीं दूसरे ने कहा कि CISF को सलाम, जिसने नियमों में कोई ढील नहीं दी। सोशल मीडिया पर यह बहस अब दो हिस्सों में बंट गई है कि एक तरफ वे लोग हैं जो एक्टर के समर्थन में हैं और मानते हैं कि शायद यह गलतफहमी का मामला हो, जबकि दूसरी तरफ वे लोग हैं जो मानते हैं कि सुरक्षा नियमों का पालन हर किसी को करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- ‘रेट्टा थाला’ में अरुण विजय का डबल धमाल, निभाएंगे मालपे उपेंद्र और काली के किरदार
अल्लू अर्जुन, जो ‘पुष्पा’ और ‘आला वैकुंठपुरमुलू’ जैसी हिट फिल्मों से लाखों फैंस के चहेते बन चुके हैं, इस विवाद के बाद मीडिया में भी छा गए हैं। हालांकि, इस मामले पर अब तक एक्टर की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का गर्म विषय बना हुआ है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं।