विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्में
Vicky Kaushal Upcoming Movies: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। उनकी आखिरी रिलीज हुई फिल्म छावा ने 2025 में कारोबार का जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था। छावा फिल्म का रिकॉर्ड 2025 में रिलीज हुई अब तक कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पाई है। विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। इस पर बहस हो रही है कि क्या 2026 में भी उनकी फिल्में 2025 की छावा जैसा जादू चला पाएंगी या नहीं। आइए जानते हैं उनकी अपकमिंग फिल्में कौन-कौन सी हैं।
विक्की कौशल ने अब तक बॉलीवुड में जितनी भी फिल्मों में अभिनय किया है, लगातार उनके प्रदर्शन में उछाल देखने को मिल रहा है। 2025 में रिलीज हुई छावा के बाद उनके हाथ और भी बड़ी फिल्में लगी है। तख़्त और महावतार दो ऐसी फिल्मों के नाम है जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसके अलावा भी वह और कई फिल्में साइन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही करोड़ों कमा चुकी है ऋतिक रोशन की वॉर 2, तेजी से हो रही है एडवांस बुकिंग
विक्की कौशल की तख्त फिल्म बहुत पहले ही अनाउंस हो चुकी है। इस फिल्म में विक्की कौशल छावा से उलट औरंगजेब के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा रणवीर सिंह भी होंगे और वह दारा शिकोह के किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म को अभी होल्ड पर रखा गया है, लेकिन जल्दी इसके निर्माण की शुरुआत हो सकती है। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले यह फिल्म बनने वाली है।
मैडॉक फिल्म्स की तरफ से महावतार फिल्म का ऐलान भी किया जा चुका है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2026 में रिलीज होगी और इस फिल्म में विक्की कौशल अहम भूमिका में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में भगवान परशुराम की भूमिका में होंगे। इस फिल्म को लेकर भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विक्की कौशल संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उनके साथ होंगे। यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है, जो 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह सनी देओल की लाहौर 1947 में भी नजर आएंगे। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि विक्की कौशल की कई फिल्में कतार में बनी हुई हैं जो एक के बाद एक रिलीज होंगी।