विक्की कौशल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद अब तक लोगों में फिल्म को लेकर बज बना हुआ है और छावा ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ कर दिए हैं। फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई कर रही है।
इसी बीच फिल्म के 16वें दिन का कलेक्शन सामने आया है। जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली छावा अब बहुत जल्द 500 करोड़ क्लब में पहुंचने की तैयारी में है। तो चलिए जानते हैं 16वें दिन की अब की कमाई…
‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने 16वें दिन 21 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की 16वें दिन की कमाई के आंकड़े अभी फाइनल नहीं आए है। लेकिन अगर फिल्म ने तीसरे शनिवार यानी 16वें दिन 21 करोड़ कमाए हैं तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 433.50 करोड़ होगा। अगर फिल्म इसी पेज़ में कमाती रही तो जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद है।
आपको बता दें, छावा ने पहले दिन 31 करोड़ कमाए थे. फिर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने फर्स्ट वीक में टोटल 219.25 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180 करोड़ कमाए। वहीं 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया है।
फिल्म के स्टारकास्ट
फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो छावा को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। वो छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए हैं। वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी के किरादर में हैं।एक्टर अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल प्ले किया है। फिल्म में औरंगजेब के किरदार के लिए अक्षय की बहुत तारीफ हो रही है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम रोल में हैं। फिल्म की बहुत चर्चा हो रही है। इसका क्लाईमैक्स बहुत ही इमोशनल कर देने वाला है। विक्की कौशल के फैंस फिल्म देखते हुए बेहद इमोशनल हो गए। सिर्फ इतना ही नहीं, एक ने तो स्क्रीन ही फाड़ दी थी।