छावा बनी विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर
Chhaava Collection: विक्की कौशल की फिल्म छावा पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए नजर आई है। विक्की कौशल की फिल्म छावा साल 2025 में रिलीज हुए 8 बॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आई है। इतना ही नहीं विक्की कौशल ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। छावा फिल्म उनके करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। आइए जानते हैं पहले दिन छावा फिल्म ने कितनी कमाई की।
विक्की कौशल की फिल्म छावा से लोगों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर रात 8 बजे तक 25.35 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था। अंदाजा यह है कि दिन समाप्त होते-होते पहले दिन की कमाई के आंकड़े में और बढ़ोतरी हो जाएगी। सैकनिल्क की रिपोर्ट में फिल्म के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा जारी किया गया है। आइए जानते हैं विक्की कौशल की अब तक रिलीज हुई फिल्मों ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है।
ये भी पढ़ें- सनम तेरी कसम की सफलता के बाद हर्षवर्धन राणे की पुरानी फिल्मों को देख रहे दर्शक, नई का कर रहे इंतजार
विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने ओपनिंग डे पर 8.02 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं विक्की कौशल की फिल्म ‘राजी’ ने पहले दिन 7.53 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इसके अलावा ‘सैम बहादुर’ ने पहले दिन 5.75 करोड़ रुपए कमाए थे। विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 5.49 करोड़ कमाने में कामयाब हुई थी। आखिरी फिल्म ‘बैड न्यूज़’ ने 8.62 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। छावा फिल्म 130 करोड़ के बजट में बनी है। यह बजट वसूल पाती है या नहीं यह आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन इसे अच्छी ओपनिंग मिली है यह कहा जा सकता है।