TMMTMTTM Day 1 Collection (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
TMMTMTTM Opening Day Collection: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ (TMMTMTTM) ने गुरुवार को क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर अपनी बहुप्रतीक्षित शुरुआत की। फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद थी, और शुरुआती अनुमानों को गलत साबित करते हुए इसने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने पहले दिन भारत में ₹7.50 करोड़ रुपये का शुरुआती नेट कलेक्शन दर्ज किया। यह कलेक्शन उन शुरुआती अनुमानों से काफी अधिक है, जिनमें लगभग ₹5 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन की बात कही गई थी। फिल्म का कुल (ग्रॉस) कलेक्शन कथित तौर पर ₹9 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है, जो इसे कार्तिक आर्यन की टॉप 5 सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक बनाता है।
फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल मिलाकर 34.56% रही। नाइट शो में दर्शकों की सबसे ज्यादा भीड़ (40.23%) देखने को मिली, जबकि मॉर्निंग शो में सबसे कम (18.18%) दर्शक आए। रोमांटिक कॉमेडी होने के कारण फिल्म को छुट्टियों के दौरान रिलीज़ का फायदा मिला, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली:
‘धुरंधर’ (Dhurandhar): रणवीर सिंह की इस एक्शन थ्रिलर ने अपने तीसरे गुरुवार को भी तूफानी कमाई करते हुए अनुमानित ₹26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘धुरंधर’ ने कार्तिक की फिल्म के कारोबार पर सीधा असर डाला।
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ (Avatar 3): जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और गुरुवार को ₹13 करोड़ रुपये कमाए, जो इसकी ओपनिंग को और कठिन बनाता है।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar vs Avatar 3: क्रिसमस पर धुरंधर ने अवतार 3 को चटाई धूल, देखें गुरुवार का कलेक्शन
₹7.50 करोड़ की ओपनिंग के साथ, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। हालांकि यह फिल्म उनकी फ्रेंचाइजी हिट्स जैसे ‘भूल भुलैया 3’ (₹36.60 करोड़) और ‘भूल भुलैया 2’ (₹14.11 करोड़) की ओपनिंग से कम है, अब यह देखना बाकी है कि यह फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (पहले दिन ₹8.25 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर पाती है या नहीं।
समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, अरुणा ईरानी और टीकू तलसानिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का प्रदर्शन वीकेंड पर ही साफ करेगा कि ‘धुरंधर’ और ‘अवतार 3’ के बीच यह कितना लंबा टिक पाती है।