अवॉर्ड फंक्शन में विक्की कौशल ने आलिया भट्ट को दिखाया कुछ खास
Vicky Kaushal And Alia Bhatt Award Function: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स विक्की कौशल और आलिया भट्ट एक बार फिर चर्चा में हैं। दोनों अपनी शानदार एक्टिंग और प्रोफेशनल बॉन्डिंग के लिए जाने जाते हैं। विक्की और आलिया इससे पहले एक साथ काम कर चुके हैं और अब जल्द ही संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इसी बीच हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन से जुड़ी उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
दरअसल, विक्की कौशल और आलिया भट्ट हाल ही में एक अवॉर्ड नाइट में एक साथ नजर आए। दोनों ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश दिख रहे थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान की कुछ तस्वीरों में विक्की अपने मोबाइल फोन में आलिया को कुछ दिखाते नजर आ रहे हैं, जबकि आलिया ध्यान से फोन स्क्रीन देखती हुई मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं।
इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया। कई यूजर्स का मानना है कि विक्की कौशल आलिया भट्ट को अपने बेटे की तस्वीर दिखा रहे थे। आलिया के एक्सप्रेशन को देखकर फैंस का कहना है कि वह किसी बेहद क्यूट चीज को देखकर रिएक्ट कर रही हैं। यही वजह है कि यह फोटो तेजी से वायरल हो गई है।
Vicky probably showing baby kaushal pics to Alia , this is so cute 😭
byu/Hell_holder11 inBollyBlindsNGossip
फैंस भी इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि विक्की जरूर बेबी कौशल की फोटो आलिया को दिखा रहे हैं, ये पल बहुत प्यारा है। वहीं दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि अब हर कोई अपने बच्चों की फोटो दिखा रहा है। एक अन्य कमेंट में लिखा गया कि यूनिवर्सल बेबी डैड रूल हमेशा अपने बच्चों की तस्वीरें को-वर्कर्स को दिखाओ। हालांकि, अभी तक विक्की कौशल या आलिया भट्ट की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि फोन में आखिर क्या दिखाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- वरुण का डबल गेम बेनकाब, भारती को लगा तगड़ा झटका, टूटेंगे शादी के सपने
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हाल ही में माता-पिता बने हैं। 7 नवंबर को कैटरीना ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था। विक्की ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस खुशखबरी की जानकारी दी थी। फिलहाल उनका बेटा एक महीने का हो चुका है, लेकिन कपल ने अभी तक न तो बेटे का नाम रिवील किया है और न ही उसकी कोई तस्वीर सार्वजनिक की है। ऐसे में अवॉर्ड फंक्शन से वायरल हुई यह तस्वीर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या जल्द ही विक्की और कैटरीना अपने लाडले की पहली झलक फैंस के साथ शेयर करेंगे।