विक्की डोनर से कश्मीर फाइल्स तक, कम बजट और अधिक लाभ वाली फिल्में
Low Cost High Profit Movies: बॉलीवुड में अब बड़े बजट की फिल्में भी धड़ल्ले से फ्लॉप हो रही हैं। 2025 में ही अब तक रिलीज हुई सभी फिल्में न सिर्फ फ्लॉप साबित हुई हैं, बल्कि कई फिल्में अपना बजट तक वसूल नहीं कर पाई हैं। छावा एकमात्र इस साल रिलीज हुई ऐसी फिल्म है जिसने अपने बजट से ज्यादा का कारोबार किया है और हिट साबित हुई है। लेकिन बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी भी है जो कम लागत में बनी लेकिन छप्पर फाड़ कमाई करने में कामयाब हुई।
कम बजट में तगड़ी कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में कश्मीर फाइल्स से लेकर विकी डोनर तक का नाम शामिल है। इनमें कुछ फिल्में ऐसी है जो 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- Tina Sutaria: आदर जैन के टाइमपास वाले बयान पर तारा सुतरिया की मां ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ये भी पढ़ें- Preity Zinta: प्रीति जिंटा ठुकरा चुकी हैं राज्यसभा का सीट का ऑफर, ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब
विकी डोनर फिल्म 5 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की यह फिल्म 67 करोड़ रुपए का कुल कारोबार करने में कामयाब हुई थी। ‘तनु वेड्स मनु’ 17 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इस फिल्म ने 56 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। अजय देवगन की शैतान फिल्म 40 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई थी और उसने दुनिया भर में 211 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
29 करोड़ में बनकर तैयार हुई पिंक फिल्म 118 करोड़ की कमाई करने में कामयाब हुई थी। आशिकी 2 फिल्म 15 करोड़ में बनी थी, इसने 78 करोड़ की कमाई की थी। स्त्री फिल्म 23 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी और उसने 180 करोड़ का कारोबार किया था। कश्मीर फाइल्स फिल्म 15 करोड़ में बनी थी 12 दिनों में बनी यह फिल्म 190 करोड़ का कारोबार करने में सफल हुई थी।