वरुण धवन ने पूछा सामंथा से सवाल
मुंबई: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी की सफलता का आनंद ले रहीं हैं। शो में उनके और वरुण की जोड़ी को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया हैं। इस सीरीज के अलावा अपनी लेटेस्ट बयान को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो ने फैंस के साथ वरुण और सामंथा के बीच हुई मजेदार बातचीत का एक वीडियो शेयर किया हैं।
लेटेस्ट वीडियो में वरुण धवन ने सामंथा रुथ प्रभु से पूछा है कि आपने क्या किसी बेकार चीज पर ज्यादा पैसे खर्च किए हैं। इसका एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे पूर्व प्रेमी को दिए गिफ्ट पर। इस पर वरुण थोड़े हैरान हो जाते हैं। इसके बाद फिर से एक्टर ने पूछा कि वो अमाउंट कितना हैं। इस और सामंथा कहती है कि काफी। एक्ट्रेस का यह जवाब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का दुबई वाला घर अंदर से दिखता है आलिशान
सामंथा के इस जवाब से एक बार फिर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया हैं। पहले से ही सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक की खबरों ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के इस स्पष्ट जवाब के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि, नागा चैतन्य के साथ अपने पिछले रिश्ते के बारे में एक्ट्रेस ने हमेशा से एक गरिमापूर्ण चुप्पी बनाए रखी हैं।
नागा चैतन्य ने साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। टॉलीवुड के इस लव बर्डस ने करीब 7 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। इनकी शादी गोवा में हिंदू और कैथोलिक रीति रिवाज से हुई थी। फिर साल 2021 में 2 अक्टूबर के दिन दोनों ने तलाक ले लिया था। सामंथा रुथ ने नागा चैतन्य से अलग होने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उन्हें यह पता चल गया था कि नागा चैतन्य उन्हें चीट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने तलाक के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई बात नहीं की है, इसलिए तलाक किस वजह से हुआ था इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती।