ध्रुव जुरेल (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर सेपरेशन की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के दुबई वाले घर के अंदर की फोटोज सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ 280 करोड़ रूपये के करीब है। वहीं, ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ 776 करोड़ रुपये के करीब हैं। यानी एक्टर से तिगुनी।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने इंडिया और दुनिया भर में करोड़ों की संपत्तियों में निवेश करते हैं। इतना ही नहीं इस कपल के पास दुबई में एक खूबसूरत घर भी है, जिसे उन्होंने साल 2015 में खरीदा था। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय आलिशान घर की फोटोज की में आराध्य का कमरा ध्यान खींच रहा है। इतने आलिशान घर में कपल की एक भी फोटो नहीं दिखाई दे रही हैं।
इस आलिशान घर में एक बड़ा लॉन और बड़ा स्वीमिंग पूल है। कपल का दुबई का विला जुमेरा गोल्फ एस्टेट्स के सैंक्चुअरी फॉल्स में स्थित है। बच्चन परिवार की इस खास हवेली की कीमत 16 करोड़ रूपये बताई जाती हैं। इस घर में आधुनिक सुख-सुविधाएं हैं। डिजाइनर किचन से लेकर होम थिएटर भी मौजूद हैं। इतना ही नहीं, इस घर में गोल्फ कोर्स भी हैं।
ये भी पढ़ें- द साबरमती रिपोर्ट ने दूसरे वीकेंड पर किया शानदार कलेक्शन
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें जया बच्चन, ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी मानने से साफ इनकार कर रही हैं। इस खबर के सामने आते ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के फैंस दुखी हो गए हैं। वायरल वीडियो में जया बच्चन कहती हैं कि वो एक सख्त मां रही हैं। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन की तरह ऐश्वर्या राय के साथ भी वहीं रवैया अपनाती हैं, तो जया बच्चन ने इससे इनकार कर दिया।
जया इस सवाल का जवाब देती हैं कि सख्त ? वो मेरी बहु है बेटी नहीं है, मुझे उसके साथ सख्त क्यों होना चाहिए। मानना है कि उनकी मां ने भी उनके साथ वही किया होगा। जया बच्चन का ये अब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन का अफेयर निम्रत कौर के साथ चल रहा है। हालांकि, इन बातों में कितनी सच्चाई हैं, आने वाला वक्त ही बताएगा।