उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' का नया गाना 'बंधन' रिलीज
मुंबई: वनवास एक दिल को छू लेने वाला इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसमें रामायण को एक मॉडर्न रूप में दिखाया गया है। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा की है, खासकर यह विचार कि बच्चे अपने माता-पिता को वनवास भेजते हैं, जो कहानी में एक नया भावनात्मक आयाम जोड़ता है। रिलीज से पहले, फिल्म के मेकर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित गाने बंधन को रिलीज किया है।
वनवास के मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि संगीत के माध्यम से दिलों का एक बंधन। इस गाने को टैलेंटेड सिंगर विशाल मिश्रा, पलक मुच्छल और मिथुन ने गाया है। इसे मिथुन ने कंपोज किया है और इसके बोल सईद कादरी ने लिखे हैं। यह दिल छूने वाला एंथम लोगों के बीच गहरे और अटूट रिश्तों को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के बाद सीएम पेमा खांडू ने सच सामने लाने के लिए टीम को दी बधाई
इस फिल्म में जाने माने एक्टर नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और उभरती हुई स्टार सिमरत कौर हैं। मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया, यह गाना आपके दिलों को छू लेने वाला है। वनवास, जो ज़ी स्टूडियोज द्वारा समर्थित है और अनील शर्मा द्वारा डायरेक्टेड है, जो उनके साथ की तीसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण किया है और अब उनकी यह टीम वनवास के साथ दर्शकों को एक नया सरप्राइज देने के लिए तैयार है।
बता दें कि फिल्म का पहला गाना यादों के झरोखों से रिलीज़ करके मेकर्स ने दर्शकों को खुशी से भर दिया है। अब जब दर्शक और ज्यादा की उम्मीद कर रहे हैं, नाना पाटेकर जल्द ही अनिल कपूर के साथ एक दिलचस्प बातचीत करते दिखेंगे, और इस पल में दोनों दिग्गज एक्टर एक साथ नजर आएंगे। अनिल शर्मा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित वनवास 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह ज़ी स्टूडियोज़ वर्ल्डवाइड रिलीज़ है, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल्स में हैं।
ये भी पढ़ें- काम्या पंजाबी ने करणवीर मेहरा का किया सपोर्ट, ईशा सिंह को सुनाई खरी-खोटी