उर्वशी अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने पर हुई ट्रोल
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। अब उन्होंने एक नया दावा किया है हाल ही में वह कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची थी, जहां से उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, लेकिन उनकी सबसे ताजा तस्वीर में वह हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ नजर आ रही हैं। उर्वशी रौतेला ने दावा किया है कि टाइटैनिक एक्टर कान्स में उनकी तारीफ कर रहे थे। अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने के बाद उर्वशी रौतेला अब ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, इस तस्वीर में वह हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ नजर आ रही है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है जब लियोनार्डो डिकैप्रियो आपको क्वीन ऑफ़ कान्स बुलाएं, ये है टाइटेनिक कंप्लीमेंट।
ये भी पढ़ें- क्रिमिनल जस्टिस के सिर्फ 3 एपिसोड पर जियो हॉटस्टार से चिढ़े दर्शक, बोले- अपने पैर पर कुल्हाड़ी…
सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला की यह पोस्ट वायरल हो गई है। यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि क्या आपने लियो को अपने नाम के मंदिर के बारे में बताया। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि उन्होंने आपका स्केच नहीं बनाया। एक अन्य यूजर ने लिखा है पहली भारतीय महिला लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ फोटो के लिए भीख मांगती हुई।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि उर्वशी रौतेला हमेशा अपने बयानों को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। एक बार फिर उन्होंने अपनी ही तारीफ करके ट्रोल्स को फिर मौका दे दिया है। कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला ने दावा किया था कि उत्तराखंड में एक मंदिर उनके नाम पर बना है। जबरदस्त ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस की तरफ से सफाई आई थी कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया।