
उर्वशी ढोलकिया (फोटो- सोशल मीडिया)
Urvashi Dholakia Real Life Story: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया, जिन्हें आज भी लोग ‘कोमोलिका’ के नाम से याद करते हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जियो हॉटस्टार के रियलिटी शो ‘द 50’ में बतौर कंटेस्टेंट उनकी एंट्री ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। पर्दे पर दमदार खलनायिका के रूप में पहचान बनाने वाली उर्वशी की पर्सनल लाइफ हालांकि काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है।
उर्वशी ढोलकिया ने बेहद कम उम्र में जिंदगी के बड़े फैसले ले लिए थे। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली थी और सिर्फ 17 साल की उम्र में जुड़वा बेटों सागर और क्षितिज की मां बन गईं। इतनी कम उम्र में शादी और मां बनने की जिम्मेदारी निभाना उनके लिए आसान नहीं था। उनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और महज दो साल में ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद उर्वशी ने अपने दोनों बेटों की परवरिश एक सिंगल मदर के तौर पर की।
तलाक के बाद उर्वशी ने दोबारा शादी न करने का फैसला किया। हालांकि, उनका नाम कई बार चर्चा में रहा। अभिनेता अनुज सचदेवा के साथ उनके रिश्ते की खूब खबरें आईं। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और साथ में डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में भी नजर आए, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। इसके अलावा उर्वशी का नाम एक इंडस्ट्रियलिस्ट के साथ भी जोड़ा गया, हालांकि एक्ट्रेस ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को गरिमा के साथ संभाला।
ये भी पढ़ें- RJ महवश को किया अनफॉलो, शेफाली बग्गा संग दिखे चहल, सोशल मीडिया पर मची हलचल
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी ढोलकिया का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने महज 6 साल की उम्र में एक विज्ञापन से इंडस्ट्री में कदम रखा था। टीवी शो ‘श्रीकांत’ से करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी को असली पहचान साल 2001 में आए सुपरहिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से मिली, जहां उनका कोमोलिका वाला किरदार आज भी आइकॉनिक माना जाता है। इसके अलावा उर्वशी ‘बिग बॉस 6’ की विजेता भी रह चुकी हैं, जहां उन्होंने अपनी मजबूत पर्सनैलिटी और गेम से सभी का दिल जीत लिया था। अब, सालों बाद वह रियलिटी शो ‘द 50’ में नजर आने वाली हैं।






