धर्मेंद्र
Dharmendra Political Journey: दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को मुंबई स्थित उनके आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वो 89 वर्ष के थे। 8 दिसंबर, 2025 को अपने 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया।
बता दें कि धर्मेंद्र पंजाब के लुधियाना शहर के पास साहनेवाल कस्बे के रहने वाले थे। राजनीति में उनकी एंट्री 2004 में हुआ जब वे बीजेपी के “इंडिया शाइनिंग” अभियान के दौरान भाजपा में शामिल हुए। लालकृष्ण आडवाणी समेत वरिष्ठ नेताओं से प्रभावित होकर धर्मेंद्र ने राजस्थान के बीकानेर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा। अपनी अपार लोकप्रियता के दम पर, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार रामेश्वर लाल डूडी को करीब 60,000 वोट से हराकर 14वीं लोकसभा में सांसद बने।
खबरों के अनुसार, बीकानेर के लोग अक्सर शिकायत करते थे कि सांसद महोदय से संपर्क नहीं हो पाता। “अनुपस्थित” सांसद होने के आरोपों के बावजूद, उनके समर्थक हमेशा यह भी दावा करते थे कि उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर बीकानेर के लिए खूब काम किया है।
अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद, धर्मेंद्र ने अपनी राजनीतिक पारी पर खुलकर अफ़सोस जताया था। बाद में उनके बेटे और अभिनेता सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता को “राजनीति पसंद नहीं थी” और वो अक्सर इसके अंदरूनी कामकाज से निराश हो जाते थे। धर्मेंद्र ने खुद एक बार कहा था, “काम मैं करता था, क्रेडिट कोई और ले जाता था। शायद वो जगह मेरे लिए नहीं थी।”
हालांकि, बाद में धर्मेंद्र ने सनी देओल के लिए प्रचार किया था। जब 2019 में भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर से सनी देओल ने चुनाव लड़ा था। धर्मेंद्र ने उस दौरान कहा था, “मैं यहां राजनीतिक भाषण देने नहीं आया हूं क्योंकि मैं कोई राजनेता नहीं हूं। मैं एक देशभक्त हूं और यहां स्थानीय मुद्दों की जानकारी लेने आया हूं।”
यह भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 वर्ष की उम्र में ली अखिरी सांस
बता दें कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ है। यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में वह अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभा रहे हैं। धर्मेंद्र के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे हैं, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और अजीता हैं। उन्होंने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं: ईशा और अहाना।