इंडियन आइडल 15 में पत्नी संग पहुंचे उदित नारायण
Udit Narayan: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण इस समय चर्चा में हैं, उन्होंने अपने एक लाइव शो में फीमेल फैन को किस कर लिया था। वीडियो काफी वायरल हुआ जिसकी खूब आलोचना की गई। उस घटना के बाद उदित नारायण की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, उनकी पहली पत्नी रंजना ने भी उनके साथ रहने की इच्छा जताई है, जिस पर उदित नारायण का भी बयान सामने आया है, लेकिन इस समय वह इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट पहुंचने को लेकर चर्चा में आ गए हैं। यूजर्स को उनका गेस्ट बनकर इंडियन आइडल 15 के मंच पर आना पसंद नहीं आया। यूजर्स सोशल मीडिया पर मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं।
उदित नारायण शनिवार को अपनी पत्नी दीपा नारायण के साथ इंडियन आइडल 15 में विशेष मेहमान के तौर पर नजर आए। इस दौरान मंच पर आदित्य नारायण भी मौजूद थे। आदित्य नारायण इंडियन आइडल शो को होस्ट करते हैं। उदित नारायण की मौजूदगी में कंटेस्टेंट्स ने उदित नारायण के गीतों पर ही अपनी परफॉर्मेंस दी। इंडियन आइडल में उदित नारायण का पहुंचना यूजर्स को राज नहीं आ रहा है। वह मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा है कि यह उदित नारायण की छवि को सुधारने का प्रयास है।
Indian Idol is celebrating Udit Narayan in today’s episode. Where is the shame sony entertainment television? — Sanket (@IT_wala_mistari) February 22, 2025
ये भी पढ़ें- Boney Kapoor ने लगाई संगम में डुबकी, बोले- मैं यहां कई बार आया हूं, लेकिन…
सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे पीआर स्टंट भी बता रहे हैं, एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा इंडियन आइडल ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है, किस कांड के बाद उदित नारायण को गेस्ट के रूप में इनवाइट किया गया। उनकी पत्नी को भी बुलाया और मां का मैसेज भी दिखाया, यह पूरी तरह से पर स्टंट है। यह बहुत ही निराशाजनक है। जबकि एक यूजर ने लिखा है कि कुछ तो शर्म करो इन्हें अभी बुलाने की क्या जरूरत थी। उदित नारायण बीते दिनों एक वीडियो की वजह से चर्चा में आए थे, जिसमें उन्होंने एक लाइव शो के दौरान अपनी महिला प्रशंसक को किस कर लिया था और बाद में उन्होंने यह सफाई दी थी कि यह उनके लिए उनके फैंस की दीवानगी का प्रतीक है।