रिलीज को तैयार है उदयपुर फाइल्स
Udaipur Files Release Date: देश के बहुचर्चित हत्याकांड में से एक कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स लंबे कानूनी विवाद के बाद फाइनली रिलीज के लिए तैयार है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म के खिलाफ उठाई गई आपत्तियों को ख़ारिज कर दिया है। यह फिल्म 8 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
उदयपुर फाइल्स फिल्म (कन्हैया लाल हत्याकांड) सच्ची घटना पर आधारित है, ऐसे में फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और विवादों में घिरने के बाद फिल्म को इससे फायदा पहुंच सकता है, क्योंकि बिना प्रमोशन के ही फिल्म को काफी पब्लिसिटी मिल गई है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ऑनस्क्रीन कपल रह चुकी ये जोड़ी बनेगी सलमान के शो का हिस्सा
उदयपुर फाइल्स को 11 जुलाई को ही रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की। दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि फिल्म विशेष धार्मिक समुदाय को बदनाम करती है और फिल्म की वजह से अदालत में चल रहे इसके मुकदमे पर असर पड़ सकता है, जिसके बाद फिल्म पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब फिल्म पर लगाई गई सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है और यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।
फिल्म की कहानी 2022 में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण दर्जी कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की और फिर उसे उसकी ही दुकान में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। फिल्म में विजय राज अहम भूमिका निभा रहे हैं और वह कन्हैया लाल की भूमिका में नजर आएंगे।
उदयपुर पाइल्स फिल्म का बजट सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं किया गया, लेकिन यह एक साधारण बजट की फिल्म मानी जा रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतर साबित होगी ऐसी उम्मीद है। दरअसल फिल्म के प्रमोशन के समय फिल्म विवादों में फंस गई थी और इसी वजह से फिल्म की जबरदस्त पब्लिसिटी हुई है। ऐसे में यह फिल्म उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। फिल्मी बीट ने ओपनिंग डे पर इसके 15 से 20 लाख के कारोबार की उम्मीद जताई थी, लेकिन विवादों के बाद यह आंकड़ा 1 से 2 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है। सच्ची घटना और हत्याकांड पर बनी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कारोबार नहीं करती है, लेकिन विवादों में फंसने के बाद इस फिल्म से बेहतर कारोबार की उम्मीद की जा रही है।