ट्विंकल खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Twinkle Khanna Diet Story: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना भले ही अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर तो कभी अपनी किताबों और कॉलम्स की वजह से। आज, 29 दिसंबर को ट्विंकल अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनसे जुड़ा एक पुराना लेकिन बेहद दिलचस्प किस्सा फिर से सुर्खियों में आ गया है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म के लिए की गई कड़ी डाइट का जिक्र किया था।
29 दिसंबर 1974 को मुंबई में जन्मीं ट्विंकल खन्ना, दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। उन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। ‘बरसात’, ‘मेला’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में उनकी खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस को खूब सराहा गया। हालांकि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अब वह एक सफल लेखिका के रूप में जानी जाती हैं।
ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘बादशाह’ के मशहूर गाने ‘मोहब्बत हो गई है’ की शूटिंग उनके लिए बेहद मुश्किल रही थी। उन्होंने बताया कि गाने में पहना गया टाइट कैटसूट फिट करने के लिए उन्होंने करीब एक हफ्ते तक ठीक से खाना नहीं खाया।
एक्ट्रेस के मुताबिक, यह कहना गलत है कि अभिनेत्रियां हमेशा मनचाहा खाना खा लेती हैं। हकीकत यह है कि कई बार उन्हें कैमरे के सामने परफेक्ट दिखने के लिए भूखा रहना पड़ता है। उस दौरान ट्विंकल अंदर ही अंदर भूख से परेशान थीं, लेकिन चेहरे पर मुस्कान बनाए रखनी पड़ती थी।
ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने खुद से तय किया था कि वह सिर्फ भुना हुआ चना खाकर काम चला लेंगी। उनका मानना था कि चना सस्ता, आसानी से मिलने वाला और पेट भरने वाला विकल्प है। इसी डाइट पर रहकर उन्होंने पूरी शूटिंग की।
गाने के एक सीन में शाहरुख खान को ट्विंकल को गोद में उठाना था। इस पल को याद करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें डर लग रहा था कि कहीं वह कमजोरी की वजह से बेहोश न हो जाएं। भूख के कारण शरीर पूरी तरह अनकंफर्टेबल था, लेकिन किसी तरह शूट पूरा किया गया।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई कार्तिक-अनन्या की फिल्म TMMTMTTM, 4 दिन में सिर्फ कमाए इतने करोड़
आज ट्विंकल खन्ना फिल्मों से दूर रहते हुए अपने परिवार, लेखन और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर राय रखने में व्यस्त हैं। उनका यह किस्सा न सिर्फ बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया की सच्चाई दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि पर्दे के पीछे कलाकारों को कितनी मेहनत करनी पड़ती है।