तुषार कपूर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Tusshar Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड में कई स्टार किड्स आए, लेकिन सभी अपने पिता की तरह स्टारडम हासिल नहीं कर पाए। इन्हीं नामों में शामिल हैं सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर, जिनका फिल्मी करियर भले ही फ्लॉप रहा हो, लेकिन उनकी कमाई और नेटवर्थ किसी सफल अभिनेता से कम नहीं है। 20 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मनाने जा रहे तुषार कपूर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और आज भी शानदार लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।
तुषार कपूर का बचपन पूरी तरह फिल्मी माहौल के बीच बीता। एक्टिंग उनके खून में थी और पिता जितेंद्र को देखकर उन्होंने तय किया था कि उन्हें भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनानी है। सिर्फ 19 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखने की तैयारी शुरू कर दी थी। साल 2001 में तुषार ने फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से शानदार डेब्यू किया।
करीना कपूर के साथ तुषार कपूर की जोड़ी दर्शकों को पसंद आई और ऐसा लगा कि एक नया स्टार पैदा हो गया है। ‘मुझे कुछ कहना है’ की सफलता के बाद उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स किए जिनमें ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्में शामिल हैं। कुछ फिल्मों में उनके काम को सराहा भी गया, लेकिन वे बड़े स्टार बनने की रेस में पीछे रह गए।
जब तुषार को महसूस हुआ कि एक्टिंग से उन्हें वह मुकाम नहीं मिलेगा जिसकी उम्मीद थी, उन्होंने धीरे-धीरे खुद को कैमरे के सामने से दूर कर लिया। हालांकि आज भी वे फिल्मों और ओटीटी में छोटी भूमिकाओं में दिखाई दे जाते हैं, लेकिन उनकी असली कमाई किसी और जगह से आती है। तुषार कपूर की लक्जरी लाइफस्टाइल किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। वे एक्टिंग के अलावा ब्रांड शूट्स, एड कैम्पेन और खासतौर पर इन्वेस्टमेंट्स के जरिए बेहद तगड़ी कमाई करते हैं। खास बात यह है कि तुषार ने रियल एस्टेट में खूब निवेश किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सिर्फ प्रॉपर्टी से हर महीने 10 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं। अगर नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तुषार कपूर की कुल संपत्ति लगभग 45 करोड़ रुपये है। इसके अलावा वे ब्रांड शूट्स और विज्ञापनों से करीब 40 लाख रुपये महीना कमाते हैं। उनकी सालाना कमाई लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जाती है।
ये भी पढ़ें- कभी अमिताभ बच्चन पर आया था 32 साल छोटी शिल्पा शिरोडकर का दिल, जानें दिलचस्प किस्सा
तुषार का कार कलेक्शन भी बेहद शानदार है। उनके गैराज में Audi 7, Porsche Cayenne, BMW 7 Series जैसी कई लग्जरी कारें मौजूद हैं। फिल्मी दुनिया में भले ही तुषार कपूर को सुपरस्टार का दर्जा न मिला हो, लेकिन बिजनेस और इन्वेस्टमेंट के जरिए उन्होंने अपनी अलग पहचान और शानदार कमाई का रास्ता जरूर बना लिया है।