कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Box Office: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की हालत छह दिनों में ही पतली नजर आने लगी है। 90 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म अब तक 30 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने महज 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे एक दिन पहले सोमवार को भी कलेक्शन इसी आंकड़े पर सिमटा रहा। ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ से शुरुआत करने वाली यह फिल्म छह दिनों में कुल 27 करोड़ रुपये का ही नेट कलेक्शन कर पाई है। ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर घाटे का सौदा माना जा रहा है।
फिल्म की कमजोर कमाई की सबसे बड़ी वजह रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को बताया जा रहा है, जो रिलीज के 26वें दिन भी जबरदस्त कमाई कर रही है। ‘धुरंधर’ अब तक भारत में 712 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 3’ की मौजूदगी ने भी कार्तिक-अनन्या की फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब 1 जनवरी 2026 से अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
फिल्म को सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर पुराने सुपरहिट गानों ‘साजन जी घर आए’ और ‘सात समंदर पार’ के रीमेक को लेकर दर्शकों ने मेकर्स को जमकर ट्रोल किया है।
इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर कर बिना किसी का नाम लिए आलोचकों पर निशाना साधा है। करण ने लिखा कि लोग दूसरों की असफलता का जश्न मनाना बंद करें और थोड़ी दया व संवेदनशीलता दिखाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को नफरत और जजमेंट का अड्डा नहीं बनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अनुष्का ही मेरी रोशनी है…विराट कोहली ने पत्नी संग शेयर की खास फोटो, यूं किया न्यू ईयर 2026 का वेलकम
करण जौहर ने आगे लिखा कि जो लोग दूसरों को ज्ञान देते हैं, उन्हें खुद भी उस पर अमल करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जजमेंटल होने के बजाय खुद के भीतर झांकें और इंसानियत को प्राथमिकता दें। नोट के आखिर में करण ने सभी को 2026 की शुभकामनाएं देते हुए खुद को स्वीकार करने और दयालु बनने की बात कही।