अदिवि शेष (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mrunal Thakur Dakait: 90 के दशक का संगीत आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। उस दौर के गाने न सिर्फ अपनी धुनों के लिए याद किए जाते हैं, बल्कि उनसे जुड़ी यादें भी लोगों को भावुक कर देती हैं। ऐसा ही एक सुपरहिट गाना है ‘तू चीज बड़ी है मस्त’, जो 1994 में आई फिल्म मोहरा का हिस्सा था। अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया यह गाना आज भी पार्टियों और शादियों की शान बना हुआ है। अब इस आइकॉनिक गाने की वापसी होने जा रही है, वह भी एक नए अंदाज में। अभिनेता और लेखक अदिवि शेष अपनी आने वाली फिल्म ‘डकैत’ में इस गाने को शामिल करने जा रहे हैं।
अदिवि शेष ने बताया कि इस गाने को फिल्म में शामिल करना उनके लिए सिर्फ एक रचनात्मक फैसला नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव भी है। उन्होंने कहा कि बचपन में यह गाना उनके बेहद करीब रहा है और स्कूल के दिनों में उन्होंने पहली बार इसी गाने पर स्टेज पर डांस किया था। यही वजह है कि जब उन्होंने ‘डकैत’ के टीजर और फिल्म की थीम पर काम शुरू किया, तो उन्हें लगा कि इस गाने को शामिल करना कहानी को और खास बना देगा।
अदिवि शेष ने साफ किया कि यह फैसला किसी ट्रेंड को फॉलो करने या पुराने गाने को रीमिक्स के लिए इस्तेमाल करने का नहीं था। उन्होंने सभी कानूनी अधिकारों को सुरक्षित करते हुए इस गाने को फिल्म का हिस्सा बनाया है। उनके मुताबिक, कुछ गाने हमारे व्यक्तित्व और यादों का हिस्सा बन जाते हैं और ‘तू चीज बड़ी है मस्त’ उनके लिए ऐसा ही गाना है। 90 के दशक में यह गाना हर जगह बजता था और उसी दौर की मासूमियत और मस्ती को वह अपनी फिल्म के जरिए दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- बेटी का चेहरा नहीं दिखाया, फिर भी कियारा आडवाणी ने जीत लिया फैंस का दिल
फिल्म ‘डकैत’ एक इमोशनल एक्शन-ड्रामा है, जिसकी कहानी एक गुस्सैल कैदी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह कैदी अपनी धोखेबाज पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की योजना बनाता है, लेकिन कहानी धीरे-धीरे प्यार, धोखे और बदले की भावनाओं के बीच एक गहरे स्तर पर पहुंच जाती है। फिल्म में अदिवि शेष के साथ मृणाल ठाकुर, प्रकाश राज, सुनील, अतुल कुलकर्णी, जैन मैरी खान और कामाक्षी भास्करला अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘डकैत’ को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में शूट किया गया है और यह फिल्म 19 मार्च को ईद के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।