टूरिस्ट फैमिली (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद दर्शकों को अपनी पसंदीदा फिल्मों को दोबारा देखने का मौका मिल गया है। इसी वजह से जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो लोग तुरंत जानना चाहते हैं कि यह ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी। हाल ही में 1 मई को रिलीज हुई तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘फैमिली टूरिस्ट’ को लेकर भी दर्शकों के बीच यही उत्सुकता देखी जा रही है। ऐसे में यह फिल्म सिनेमाघरों के अब बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। तो चलिए जानते हैं कहां स्ट्रीम होगी।
दरअसल, अबिशन जीविंथ द्वारा निर्देशित और लिखित यह फिल्म भले ही बिना किसी बड़े स्टार के बनी हो, लेकिन यह अपने कंटेंट के दम पर दर्शकों का दिल जीत रही है। ‘फैमिली टूरिस्ट’ को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रही है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और इसी बीच इसके ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस पर हाल ही में फिल्म के निर्माता युवराज गणेशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि ‘फैमिली टूरिस्ट’ मई के आखिरी सप्ताह में ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। लेकिन संभावना है कि यह 31 मई तक ऑनलाइन उपलब्ध हो सकती है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो इस तमिल फिल्म के तीन दिनों के शुरुआती आकड़ों के मुताबिक, 6.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने 2 करोड़, दूसरे दिन 1.70 करोड़ और तीसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस कमाई से साफ है कि दर्शकों ने फिल्म को खूब पसंद किया है।
फिल्म की कहानी
आपको बता दें, ‘फैमिली टूरिस्ट’ एक ऐसे परिवार की कहानी है जो आर्थिक तंगी से जूझते हुए श्रीलंका छोड़कर भारत में एक नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश करता है। फिल्म में योगी बाबू, एम.एस. भास्कर, रमेश थिलक, बागवती पेरुमल, एलंगो कुमारवेल और श्रीजा रवि जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है। कॉमेडी और इमोशन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करती है।