टॉम क्रूज की बेटी सूरी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tom Cruise Daughter Suri Photos Viral: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज इन दिनों जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं उनकी बेटी सूरी क्रूज भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। 19 वर्षीय सूरी की हालिया तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वह अपनी मां और मशहूर एक्ट्रेस केटी होम्स के साथ नजर आ रही हैं। सूरी, टॉम क्रूज और केटी होम्स की इकलौती बेटी हैं।
दरअसल, केटी होम्स इन दिनों अपनी नई वेब फ्रेंचाइज ‘हैप्पी आवर्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो तीन पार्ट में बनाई जा रही है। इस सीरीज में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर जोशुआ जैक्सन भी नजर आने वाले हैं। दिलचस्प बात यह है कि केटी और जोशुआ साल 1998-1999 के बीच एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। न्यूयॉर्क में चल रही इस सीरीज की शूटिंग के दौरान सूरी अपनी मां के साथ सेट पर देखी गईं, जहां उनका बेहद कैजुअल और कूल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
तस्वीरों में सूरी व्हाइट टॉप और बैगी ट्राउजर में बेहद स्टाइलिश और नैचुरल अंदाज में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) और रेडिट पर उनकी तस्वीरें तेजी से शेयर हो रही हैं। कई यूजर्स ने मां-बेटी की इस प्यारी बॉन्डिंग पर कमेंट करते हुए लिखा, “मां-बेटी सेट पर खूब मस्ती कर रही हैं… और वाह, सूरी कितनी खूबसूरत हो गई हैं!” वहीं, कुछ फैंस केटी और जोशुआ को फिर से साथ देखने की ख्वाहिश भी जाहिर कर रहे हैं।
This video of Katie Holmes and Joshua Jackson gave me years of life 💖 (08.06.2025) pic.twitter.com/PntBRDjFVy — She_Holmes (@SheHolmes78) August 6, 2025
ये भी पढ़ें- मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ की सक्सेस पर की खुलकर बात, बताया क्यों नहीं मिल रहे थे आशिकी 2 के लिए सिंगर्स
इससे पहले भी ‘हैप्पी आवर्स’ के सेट से केटी और जोशुआ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जोशुआ, केटी को जमीन से उठाते नजर आए थे और दोनों काफी खुश दिख रहे थे। अब सेट पर सूरी की मौजूदगी ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
बचपन से ही सूरी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग रही है। टॉम क्रूज और केटी होम्स के तलाक के बाद वह ज्यादातर समय अपनी मां के साथ रहती हैं। टॉम क्रूज ने मिमी रॉजर्स और निकोल किडमैन से तलाक के बाद साल 2006 में केटी होम्स से शादी की थी। उसी साल सूरी का जन्म हुआ था, लेकिन 2012 में यह रिश्ता टूट गया। जून 2012 में केटी ने तलाक के लिए अर्जी दी और अगस्त 2012 में दोनों का आधिकारिक रूप से अलगाव हो गया।