
पोपटलाल की शादी (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो के हर किरदार की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है, लेकिन जिस ट्रैक का दर्शक सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह है पत्रकार पोपटलाल की शादी। बीते कई सालों से उनकी शादी को लेकर कहानी में कई बार उम्मीदें जगीं, लेकिन हर बार कोई न कोई अड़चन आ ही गई।
अब एक बार फिर दर्शकों को लग रहा है कि शायद इस बार पोपटलाल की किस्मत बदलने वाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पोपटलाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता श्याम पाठक ने इस ट्रैक को लेकर बड़ा इशारा दिया है। उन्होंने बताया कि आने वाले एपिसोड्स में कहानी एक मजबूत मोड़ लेने वाली है। मजाकिया अंदाज में श्याम पाठक ने कहा कि दर्शक उन्हें दूल्हे के लिबास में देख जरूर रहे हैं, लेकिन असली सस्पेंस अभी बाकी है।
उन्होंने यह भी साफ किया कि यह तय नहीं है कि इस बार शादी होगी या फिर कोई नई रुकावट सामने आएगी। श्याम पाठक के मुताबिक, पोपटलाल का किरदार बेहद पॉजिटिव और उम्मीद से भरा हुआ है। तमाम नाकामियों के बावजूद वह कभी हिम्मत नहीं हारता। उसे पूरा भरोसा है कि एक दिन उसकी शादी जरूर होगी। पोपटलाल भगवान से भी दिल की बात करता रहता है और अपनी मनोकामना पूरी होने का विश्वास बनाए रखता है।
इस इंटरव्यू में श्याम पाठक ने अपनी असल जिंदगी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि रोज़ एक ही किरदार निभाना आसान नहीं होता, लेकिन उनका थिएटर बैकग्राउंड इसमें उनकी काफी मदद करता है। कैमरा ऑन होते ही वह पूरी तरह पोपटलाल बन जाते हैं और ‘कट’ होते ही फिर से श्याम पाठक। उन्होंने साफ किया कि असल जिंदगी में वह पोपटलाल से बिल्कुल अलग हैं और यही अंतर इस किरदार को निभाने में उन्हें मज़ा देता है।
सेट पर श्याम पाठक की अपने को-स्टार्स दिलीप जोशी, मंदार चांदवडकर और अमित भट्ट के साथ शानदार बॉन्डिंग है। चारों सालों से एक ही मेकअप रूम शेयर कर रहे हैं, जिससे उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन भी साफ नजर आती है। अब दर्शकों की नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि क्या वाकई इस बार पोपटलाल की शादी होगी या फिर इंतजार और लंबा खिंचेगा।






