तिलक वर्मा को विजय देवरकोंडा ने दी पटखनी
Tilak Varma vs Vijay Deverakonda: मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आईपीएल में खूब सुर्खियां बटोरी है, लेकिन विजय देवरकोंडा के साथ खेलते हुए तिलक वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। दोनों के बीच शर्त भी लगी थी। विजय देवरकोंडा ने तिलक वर्मा को पिकलबॉल मैच खेलने से पहले चुनौती दी थी और यह कहा था कि अगर मैं हार जाऊंगा तो मुंबई इंडियंस की जर्सी पहन लूंगा, लेकिन उस मैच में विजय देवरकोंडा की टीम ने जीत हासिल की। इस हिसाब से उन्होंने शर्त जीत ली और वह तिलक वर्मा को क्रिकेट नहीं बल्कि एक अलग खेल में धूल चटाने में कामयाब हुए हैं। दोनों के बीच मस्ती भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई इंडियंस टीम के सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले तेज तर्रार युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और साउथ फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा के बीच पिकलबॉल खेल खेला जा रहा है। दोनों ने मैच के दौरान जमकर मस्ती भी की। खेल-खेल में विजय ने तिलक से कहा कि अगर मैं मैच हार गया तो मुंबई इंडियंस की जर्सी पहन लूंगा, लेकिन विजय देवरकोंडा की टीम ने पिकल बॉल मैच में जीत हासिल की, सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘तारे जमीन पर’ से उल्टा है ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान का किरदार…
मुंबई इंडियंस के आईपीएल प्रदर्शन की अगर बात करें तो आईपीएल 2025 के स्टार्ट में मुंबई इंडियंस टीम ने काफी खराब शुरुआत की थी, लेकिन धीरे-धीरे टीम ने आईपीएल में कमबैक कर लिया है। मुंबई इंडियंस इस समय आईपीएल की अंक तालिका में टॉप 3 में अपनी पोजीशन बरकरार रखने में कामयाब हुई है। इस समय अंक तालिका में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन फिलहाल 16 अंक के साथ आरसीबी टीम नंबर वन बनी हुई है। दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स 15 अंकों के साथ है। वहीं 14 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है।