सलमान खान संग काम करने वालों को गोली मारने की धमकी
Salman Khan News: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग के बाद बॉलीवुड में सनसनी फैल गई है। अब एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जो भी अभिनेता, निर्देशक या निर्माता सलमान खान के साथ काम करेगा, उसकी हत्या कर दी जाएगी। धमकी में यह भी कहा गया है कि अब किसी को चेतावनी नहीं दी जाएगी, बल्कि सीधे गोली मार दी जाएगी। हालांकि इस ऑडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसे पुलिस को सौंप दिया गया है और जांच जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह ऑडियो लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का बताया जा रहा है। ऑडियो में कहा गया है कि चाहे कलाकार बड़ा हो या छोटा, डायरेक्टर नया हो या अनुभवी, जो भी सलमान खान से जुड़ेगा, उसे खत्म कर दिया जाएगा। धमकी में यह भी कहा गया है कि मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
यह मामला उस समय सामने आया जब कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर में स्थित रेस्टोरेंट KAP’S कैफे पर दो बार गोलीबारी हुई। पहली घटना 9 जुलाई को हुई, जिसमें 9 से 12 राउंड फायरिंग की गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हरजीत सिंह लाडी ने ली थी। उसने दावा किया कि यह हमला कपिल शर्मा की कॉमेडी शो में निहंग सिखों के खिलाफ कथित टिप्पणियों के जवाब में किया गया।
दूसरी फायरिंग 7 अगस्त को हुई, जिसमें करीब 6 से 25 राउंड गोलियां चलाई गईं। इस बार हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस गैंग ने ली। गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि कपिल शर्मा ने उनकी कॉल का जवाब नहीं दिया, इसलिए यह कार्रवाई की गई। उन्होंने धमकी दी कि अगर कपिल शर्मा ने अब भी जवाब नहीं दिया, तो मुंबई में उनके ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स पर क्राइम, मर्डर और मिस्ट्री पर लगेगा तड़का, देखिए ये हिट फिल्में
दोनों घटनाओं में कैफे की खिड़कियों और इमारत को नुकसान पहुंचा। सरे पुलिस की फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट (FLIS) टीम मामले की गहन जांच कर रही है। अब इस हमले के बाद सामने आए ऑडियो ने बॉलीवुड में डर और चिंता का माहौल बना दिया है। सलमान खान पहले से ही सुरक्षा घेरे में हैं, और अब उनके साथ काम करने वाले कलाकारों व निर्माताओं के लिए भी खतरे का अलर्ट बढ़ गया है।