प्रभास की फिल्म द राजा साब (सोर्स- सोशल मीडिया)
The Raja Saab BO Day 7: प्रभास की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ से मेकर्स और फैंस को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के महज एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म का हाल निराशाजनक नजर आने लगा है। दमदार ओपनिंग के बावजूद कमजोर माउथ पब्लिसिटी और निगेटिव रिव्यू ने फिल्म की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। सातवें दिन तक आते-आते फिल्म का कलेक्शन ऐसा रहा कि अब इसकी लागत निकाल पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
मारुती के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ ने रिलीज से पहले जबरदस्त बज क्रिएट किया था। प्रभास की स्टार पावर, हॉरर-कॉमेडी का नया फ्लेवर और भव्य स्केल को देखते हुए माना जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। हालांकि, शुरुआती दिन के बाद ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 9.15 करोड़ रुपये कमाए थे।
पहले दिन ‘द राजा साब’ ने 53.75 करोड़ रुपये का शानदार ओपनिंग कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन कमाई घटकर 26 करोड़ रुपये रह गई। तीसरे दिन फिल्म ने 19.10 करोड़, चौथे दिन 6.60 करोड़, पांचवें दिन 4.80 करोड़ और छठे दिन 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की। अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने करीब 5.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का 7 दिनों का कुल कलेक्शन लगभग 130.40 करोड़ रुपये हो गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 400 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी ‘द राजा साब’ अब तक अपनी लागत का 50 फीसदी भी नहीं निकाल पाई है। फिल्म ने महज 30 से 35 प्रतिशत बजट ही रिकवर किया है। मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म के लिए अब लागत वसूल करना लगभग नामुमकिन हो गया है।
फिल्म की बात करें तो इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टी जी विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। बावजूद इसके, कहानी और ट्रीटमेंट दर्शकों को बांधने में नाकाम रहे, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिखाई दे रहा है।