द राजा साब का कलेक्शन (सोर्स- सोशल मीडिया)
The Raja Saab Box Office Collection Day 12: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ से मेकर्स और फैंस को बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके की उम्मीद थी, लेकिन रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही फिल्म की हालत नाजुक होती नजर आ रही है। 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म शुरुआती दिनों में ठीक-ठाक कमाई करने में सफल रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, दर्शकों की दिलचस्पी कम होती चली गई। अब 12वें दिन फिल्म की कमाई करोड़ों से सीधे लाखों में सिमट गई है।
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द राजा साब’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर महज 70 से 75 लाख रुपये के बीच का कलेक्शन किया है। यह पहला मौका है जब फिल्म की दैनिक कमाई 1 करोड़ रुपये के आंकड़े से भी नीचे चली गई है। इससे पहले 11वें दिन फिल्म ने करीब 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिससे यह उम्मीद की जा रही थी कि वीकडेज में फिल्म किसी तरह टिक पाएगी, लेकिन मंगलवार की गिरावट ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
फिल्म की शुरुआत काफी मजबूत रही थी। पहले दिन ‘द राजा साब’ ने करीब 53 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था, लेकिन इसके बाद कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई। त्योहार का असर खत्म होते ही फिल्म की रफ्तार थम गई। दूसरे हफ्ते में थिएटर ऑक्यूपेंसी भी घटकर 15 से 20 प्रतिशत के बीच सिमट गई है। खासतौर पर हिंदी बेल्ट में फिल्म को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं और कई जगहों पर शो लगभग खाली चल रहे हैं।
बजट की बात करें तो ‘द राजा साब’ का निर्माण करीब 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में किया गया है। हालांकि 12 दिनों के बाद भी फिल्म भारत में कुल मिलाकर 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। ऐसे में फिल्म के लिए अपनी लागत निकाल पाना अब बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों की मजबूत पकड़ और अन्य नई रिलीज फिल्मों से मिल रही कड़ी टक्कर ने भी ‘द राजा साब’ की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
ये भी पढ़ें- Anupama Upcoming Episode: पराग करेगा रजनी का बड़ा खुलासा, अनुपमा के सामने खुलेगा पूरा सच
फिल्म को न तो क्रिटिक्स से खास सराहना मिली और न ही दर्शकों से दमदार वर्ड ऑफ माउथ। कमजोर कहानी और औसत निर्देशन को इसकी सबसे बड़ी कमजोरी माना जा रहा है। बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस तरह से कलेक्शन अब लाखों में आ चुका है, उससे साफ है कि ‘द राजा साब’ जल्द ही सिनेमाघरों से उतर सकती है। प्रभास के पैन-इंडिया स्टारडम के बावजूद यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर ‘डिजास्टर’ की ओर बढ़ती दिख रही है।