मुंबई: ‘द केरला स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपनी अगली फिल्म के लिए निर्माता संदीप सिंह से हाथ मिलाया है जो ‘मैं अटल हूं’ और ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। सुदीप्तो सेन की अगली फिल्म भारत में नक्सल मूवमेंट के 50 साल पर आधारित होगी।
सुदीप्तो सेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए अगली फिल्म का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट में अपनी और संदीप सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘शानदार प्रोड्यूसर संदीप सिंह के साथ हाथ मिलाने पर गर्व हो रहा है, जिनकी असाधारण फिल्में, खासकर के ‘अलीगढ़’, जिसने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। मैं हमेशा उनकी फिल्में ‘अटल’, ‘टीपू’ और ‘सावरकर’ से प्रभावित रहा हूं। हमारे क्रिएटिव विजन को एक साथ लाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।’
बता दें कि आईएसआईएस के बैकग्राउंड पर बनी ‘द केरला स्टोरी’ का जबरदस्त विरोश होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया है। अब तक इस फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए इस साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है।
The kerala story director sudipto sens next film will be based on naxal movement