The 50 Lovekesh Kataria Elimination (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
The 50 Reality Show: भारतीय रियलिटी शो के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला ‘The 50’ शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि शो का प्रीमियर 1 फरवरी को होना है, लेकिन मुंबई में इसकी शूटिंग 26 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है। शूटिंग के पहले ही दिन से ऐसी खबरें आ रही हैं जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। खबर है कि शो के पहले ही ‘एरीना टास्क’ में एक बहुत ही लोकप्रिय कंटेस्टेंट बाहर हो गया है, जिसे फैंस शो का फाइनलिस्ट मान रहे थे।
एक आलीशान महल में रहने वाले 50 सितारों के बीच इस मुकाबले ने अपनी शुरुआत के साथ ही दर्शकों की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंचा दी है।
पहले चर्चा थी कि इस शो की शूटिंग दुबई में होगी, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द 50‘ का सेट मुंबई के मलाड-मालवानी इलाके में एक बेहद भव्य महल के रूप में तैयार किया गया है। इस महल के हर कोने को रणनीति और टास्क के हिसाब से डिजाइन किया गया है, जहाँ कुछ हिस्सों में कंटेस्टेंट्स को सुकून मिलेगा, तो कुछ हिस्सों में कड़े मुकाबलों का सामना करना पड़ेगा। शो के पहले मेहमान के तौर पर मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने एंट्री ली है, जिन्होंने एक दिन के लिए घर के माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।
ये भी पढ़ें- सामंथा रुथ प्रभु के सपनों की उड़ान, राष्ट्रपति के ‘एट होम’ इवेंट से शेयर की यादगार तस्वीरें
शो की शुरुआत में ही 50 कंटेस्टेंट्स को 5 अलग-अलग ग्रुप्स में बांट दिया गया है और कुल 10 कैप्टन्स का चुनाव किया गया है। इन कैप्टन्स के कंधों पर अपनी टीम को सुरक्षित रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। चुने गए 10 कैप्टन्स के नाम इस प्रकार हैं:
प्रिंस नरूला, रजत दलाल, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू, करण पटेल, उर्वशी ढोलकिया, मोनालिसा, रचित, श्रुतिका अर्जुन और कृष्णा श्रॉफ। प्रत्येक कैप्टन की टीम में 5-5 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिससे मुकाबला और भी पेचीदा हो गया है।
शो से जुड़ी सबसे चौंकाने वाली खबर इसके पहले एलिमिनेशन को लेकर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही ‘एरीना टास्क’ (Arena Task) में लवकेश कटारिया एलिमिनेट हो गए हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के चर्चित कंटेस्टेंट लवकेश का इतनी जल्दी बाहर होना किसी बड़े उलटफेर से कम नहीं है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। दर्शकों को वास्तविक स्थिति जानने के लिए 1 फरवरी के प्रीमियर का इंतजार करना होगा, जो रात 9 बजे जियोहॉटस्टार और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।