थलपति विजय (Source: Social Media)
Thalapathy Vijay Last Film: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय की आने वाली फिल्म ‘जन नायकन’ का ऑडियो लॉन्च मलेशिया में बेहद भव्य अंदाज़ में आयोजित किया गया। मलेशिया के नेशनल स्टेडियम बुकित जलिल में हुए इस ऐतिहासिक आयोजन ने विजय के तीन दशक लंबे फिल्मी करियर का शानदार जश्न मनाया। खास बात यह रही कि ‘जन नायकन’ को थलपति विजय की आखिरी फिल्म माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद वे पूरी तरह राजनीति में सक्रिय होने वाले हैं। इसी वजह से इस कार्यक्रम को ‘थलपति तिरुविजा’ का नाम दिया गया।
इस मेगा इवेंट में करीब एक लाख से ज्यादा फैंस की मौजूदगी दर्ज की गई, जिसने इसे मलेशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करा दिया। स्टेडियम के अंदर और बाहर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसे ही थलपति विजय मंच पर पहुंचे, पूरा स्टेडियम नारों, तालियों और आतिशबाजी से गूंज उठा। नेवी ब्लू सूट और ब्लैक शर्ट में विजय बेहद स्टाइलिश नजर आए। हजारों मोबाइल फ्लैशलाइट्स की रोशनी के बीच उनका मंच तक पहुंचना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।
Anna recreate pannuna 🩵🥺#JanaNayagan #vijaythalapathy #malaysia #lastdance pic.twitter.com/jMN7QyzPnz — Jeni Vijay (@Jeni__Vijay_) December 27, 2025
ऑडियो लॉन्च की म्यूजिकल कमान मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने संभाली। उनकी एंट्री के साथ ही भीड़ झूम उठी। लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ ‘जन नायकन’ के नए गानों की प्रस्तुति के अलावा विजय के करियर के आइकॉनिक सॉन्ग्स ने फैंस को भावुक कर दिया। इस मौके पर विजय येसुदास, अनुराधा श्रीराम, हरिचरण, श्वेता मोहन, एस.पी. चरण, टिप्पू, योगी बी और एंड्रिया जेरेमाया जैसे कई मशहूर सिंगर्स ने परफॉर्म किया।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन के साथ ग्रैंड एंट्री की। सिल्वर और मैरून साड़ी में पूजा बेहद खूबसूरत नजर आईं और फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके अलावा अभिनेता बॉबी देओल, नरैन, प्रियामणि, नासर और निर्देशक एच. विनोथ की मौजूदगी ने कार्यक्रम की शान बढ़ा दी। कई जाने-माने फिल्ममेकर जैसे लोकेश कनगराज, एटली और नेल्सन दिलीपकुमार भी इस ऐतिहासिक शाम का हिस्सा बने। कार्यक्रम के दौरान गीतकार विवेक वेलमुरुगन का भावुक भाषण भी चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने थलपति विजय के प्रति आभार व्यक्त किया।
Pooja Hegde arrives 🫶
Grace in every step,
Eyes on stage, hearts stolen🌸♥️#ThalapathyThiruvizha @actorvijay #JanaNayaganAudioLaunch #HVinoth #JanaNayagan @hegdepooja pic.twitter.com/jxpG4T8QG6 — MuTamizha (@DosserLife70895) December 27, 2025