धनुष-कृति की रोमांटिक ड्रामा ने किया धमाका
Tere Ishq Mein Advance Booking: आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ‘तेरे इश्क में’ अपनी रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है। धनुष और कृति सेनन की यह पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा रही है। फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है और अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि दर्शक बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इंटेंस लव स्टोरी पर बेस्ड यह फिल्म पहले ही ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीत चुकी है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही टिकटों की बिक्री तेजी पकड़ चुकी है। रिलीज में अभी दो दिन बाकी हैं, लेकिन ‘तेरे इश्क में’ ने एडवांस बुकिंग से ही करोड़ों की कमाई कर डाली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 2.69 करोड़ रुपये का एडवांस बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म के 46,156 टिकट्स बिक चुके हैं और देशभर में 5113 शोज फाइनल किए जा चुके हैं।
दिलचस्प बात यह है कि रिलीज वाले दिन फिल्म को किसी बड़े मुकाबले का सामना नहीं करना है। कोई बड़ी फिल्म इस दिन थिएटर्स में नहीं आ रही, जिसका फायदा ‘तेरे इश्क में’ को मिल सकता है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि अगर बुकिंग की रफ्तार इसी तरह जारी रही, तो फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 12 से 14 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई कर सकती है।
हाल ही में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने इंटेंस रोमांटिक जॉनर के लिए नया बाजार तैयार किया है, जिसके बाद इस तरह की कहानियों की मांग और बढ़ी है। ऐसे में तेरे इश्क में का ट्रेलर और गानों ने दर्शकों की उम्मीदें और मजबूत कर दी हैं। फिल्म की टीम भी इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
धनुष, कृति सेनन और डायरेक्टर आनंद एल राय लगातार शहर-शहर जाकर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। उनके इंटरव्यू, इवेंट्स और सोशल मीडिया पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं, जिससे फिल्म का हाइप और बढ़ चुका है। अब जब एडवांस बुकिंग के आंकड़े इतने मजबूत हैं, तो साफ है कि तेरे इश्क में एक धमाकेदार ओपनिंग के लिए पूरी तरह तैयार खड़ी है। दर्शकों की भारी उत्सुकता और फिल्म की स्टार कास्ट इसे बड़े पैमाने पर हिट कराने का दम रखती है।