Tejasswi Prakash And Karan Kundrra Performed Ganpati Visarjan With Great Pomp
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन, बप्पा की भक्ति में डूबीं जिया शंकर
Tejasswi Prakash-Karan Kundrra on Ganpati Visarjan: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने अपने घर पर बप्पा की स्थापना की। पूजा-अर्चना के बाद जब विसर्जन का समय आया तो दोनों बेहद भावुक हो गए।
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन
Follow Us
Follow Us :
Ganpati Visarjan: पूरे देश की तरह मुंबई में भी गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। इस पावन अवसर पर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ टीवी के नामी कलाकार भी श्रद्धा और उमंग से बप्पा की आराधना कर रहे हैं। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की और पूरे भक्ति भाव से पूजा की।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि करण और तेजस्वी ने घर पर धूमधाम से पूजा-अर्चना की। बप्पा को विदाई देने का समय आया तो दोनों साथ में समंदर की ओर निकल पड़े। विसर्जन के दौरान दोनों ने नाचते-गाते हुए गणपति बप्पा को विदा किया। इस दौरान फैंस भी उनकी जोड़ी पर प्यार लुटाते नजर आए।
वहीं, टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री जिया शंकर भी गणपति दर्शन के लिए मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा पंडाल में पहुंचीं। जिया को ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी में देखा गया। बप्पा के दर्शन करते समय वह काफी भावुक हो गईं। उनके पंडाल पहुंचते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने लगे।
‘बिग बॉस 18’ की प्रतियोगी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हेमा शर्मा को भी गणपति दर्शन करते हुए कैमरे में कैद किया गया। हेमा ने इस मौके पर पारंपरिक लुक अपनाया और पंडाल में डांस कर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। गणेशोत्सव के इस मौके पर टीवी जगत के सितारों ने यह साबित कर दिया कि बप्पा की भक्ति और उत्सव की उमंग हर दिल को जोड़ देती है।
लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
वहीं, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मंगलवार को लालबाग के राजा के चरणों में माथा टेकने पहुंचीं। शिल्पा इस दौरान मल्टीकलर मिरर वर्क साड़ी में दिखाई दीं। माथे पर तिलक, सिंदूर और खुले बालों के साथ उनका ट्रेडिशनल लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। शिल्पा इन दिनों एक डांस रियलिटी शो जज कर रही हैं और हाल ही में जीनत अमान का लुक रीक्रिएट करने को लेकर भी चर्चा में रही थीं।
Tejasswi prakash and karan kundrra performed ganpati visarjan with great pomp