बिग बॉस 19 के बाद बदला तान्या मित्तल का अंदाज
Tanya Mittal Vrindavan Visit: बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो में अपने बेबाक अंदाज़, आत्मविश्वास और मजबूत व्यक्तित्व के चलते तान्या ने भले ही ट्रॉफी अपने नाम न की हो, लेकिन टॉप 5 तक का सफर तय कर उन्होंने लाखों दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तान्या अब अपनी निजी जिंदगी और आध्यात्मिक सफर को एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
हाल ही में तान्या मित्तल वृंदावन पहुंचीं, जहां उन्होंने आध्यात्मिक माहौल में कुछ सुकून भरे पल बिताए। अपनी इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने श्री राधा वल्लभ मंदिर के दर्शन से की। मंदिर में दर्शन करते हुए तान्या बेहद शांत और भावुक नजर आईं। इसके बाद वह प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचीं और उनसे आशीर्वाद लिया। प्रेमानंद महाराज के साथ तान्या की मुलाकात की फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं।
इन फोटोज में तान्या का बिल्कुल अलग रूप देखने को मिला। बिग बॉस में जहां वह ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट अंदाज में नजर आती थीं, वहीं वृंदावन में उनका सादा और आध्यात्मिक रूप फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फोटोज में तान्या बेहद खुश और संतुष्ट दिखाई दे रही हैं। उनके चेहरे की शांति और मुस्कान यह साफ बयां कर रही है कि यह यात्रा उनके लिए काफी खास रही।
सूत्रों के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज और तान्या मित्तल के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई। हालांकि इस बातचीत में क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस 19 में जाने से पहले भी तान्या प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर चुकी थीं, जिससे यह साफ होता है कि आध्यात्मिकता उनकी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर ट्रिप पर कबीर खान की खास मुलाकात, स्मृति मंधाना की छोटी फैन ने जीता दिल
वर्क फ्रंट की बात करें तो तान्या मित्तल के लिए बिग बॉस का सफर नए दरवाज़े खोलता नजर आ रहा है। शो के मंच पर ही उन्हें एकता कपूर की तरफ से एक्टिंग का ऑफर मिला था, जिसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि तान्या जल्द ही किसी नए टीवी प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा, हाल ही में उन्हें एक नया एडवरटाइजिंग कैंपेन भी मिला है, जिससे उनके करियर की रफ्तार और तेज हो गई है।