तान्या मित्तल ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
Tanya Mittal Trolls Reply: ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो के दौरान जहां एक तरफ उनकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ी, वहीं दूसरी ओर उनकी अमीरी और बिजनेस को लेकर कई लोगों ने उन पर सवाल भी उठाए। घर के अंदर जब-जब तान्या अपने लग्ज़री लाइफस्टाइल और बिजनेस बैकग्राउंड की बात करती थीं, तब सोशल मीडिया पर उन्हें झूठा कहकर ट्रोल किया जाता था। कई यूजर्स का मानना था कि तान्या सिर्फ शो में दिखने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर बातें कर रही हैं।
हालांकि, अब ‘बिग बॉस 19’ खत्म होने के बाद तान्या मित्तल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। हाल ही में उन्होंने अपनी फैक्ट्री का दौरा कराया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए तान्या ने साफ कर दिया कि उनका बिजनेस पूरी तरह असली और ज़मीनी हकीकत से जुड़ा हुआ है।
शो से बाहर आने के बाद तान्या लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक मीडिया बातचीत के दौरान अपनी फैक्ट्री के अंदर का नजारा दिखाया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तान्या की कंपनी एक फार्मा यूनिट है, जहां कंडोम का निर्माण किया जाता है। वीडियो में प्रोडक्शन प्रोसेस भी दिखाया गया है, जिसमें मशीनों के जरिए कंडोम बनाए जाते नजर आ रहे हैं।
इंटरव्यू के दौरान तान्या से यह भी पूछा गया कि इस तरह के प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करना क्या उनके लिए बोल्ड फैसला नहीं था, क्योंकि समाज में आज भी लोग इस विषय पर खुलकर बात करने से कतराते हैं। इस सवाल पर तान्या मित्तल ने बेबाकी से हामी भरी और कहा कि हेल्थ और सेफ्टी से जुड़े प्रोडक्ट्स को लेकर शर्म या झिझक नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ के दौरान ही तान्या मित्तल को लेकर कंटेस्टेंट मालती चाहर ने दावा किया था कि वह एडल्ट प्रोडक्ट्स का बिजनेस करती हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था और तान्या को जमकर ट्रोल किया गया था।