तान्या मित्तल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tanya Mittal Grand Welcome At Home: बिग बॉस 19 में ट्रॉफी भले ही तान्या मित्तल नहीं जीत पाईं, लेकिन पूरे सीजन में उन्होंने जो सुर्खियां बटोरीं, वह किसी विनर से कम नहीं रहीं। अपनी लाइफस्टाइल, लग्ज़री और दौलत को लेकर किए गए दावों की वजह से तान्या लगातार चर्चा में बनी रहीं और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली कंटेस्टेंट्स में शामिल हो गईं।
शो के दौरान तान्या अक्सर अपने परिवार और बैकग्राउंड का जिक्र करती नजर आईं, जिसको लेकर दर्शकों के बीच खूब बहस भी हुई। घर के बाहर उनकी जिंदगी को लेकर काफी खोजबीन की गई, लेकिन असली तस्वीर तब सामने आई जब वह बिग बॉस से बाहर निकलकर अपने घर ग्वालियर पहुंचीं।
हाल ही में तान्या मित्तल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका जोरदार स्वागत देखने को मिला। घर को फूलों से सजाया गया था और बाहर महंगी कारों की लंबी कतार नजर आई। वीडियो में तान्या अपने परिवार और रिश्तेदारों से घिरी दिखाई देती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या अपने मामाजी को गले लगाकर भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। वीडियो में वह कहती सुनाई देती हैं कि उन्होंने जानबूझकर परिवार का नाम नहीं लिया, ताकि किसी तरह की बात उन तक न पहुंचे। इस पर घरवाले उन्हें दिलासा देते हुए कहते हैं कि वह सबकी नजर में विनर हैं। वीडियो के कैप्शन में तान्या ने लिखा, “मैं घर पर हूं,” जिसके साथ उन्होंने नजर से बचाने वाला इमोजी भी लगाया। यह वीडियो सामने आते ही फैंस भी इमोशनल हो गए और कमेंट्स में तान्या पर जमकर प्यार लुटाया।
इसके अलावा तान्या ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ हो रही है और यह क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है।
बिग बॉस से बाहर आते ही तान्या मित्तल के करियर ने रफ्तार पकड़ ली है। उन्हें पहला एक्टिंग असाइनमेंट और एक ऐड फिल्म मिल चुकी है। इस विज्ञापन में तान्या एक सैलून सर्विस ब्रांड की कोरियाई ब्यूटी सर्विस का प्रमोशन करती नजर आईं, जहां वह गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ की गूंज से बौखलाया पाकिस्तान, जवाब में अनाउंस किया ‘मेरा ल्यारी’ फिल्म, नेटिजन्स ने कसा तंज
खबरों की मानें तो शो में मिली लोकप्रियता ने उनके लिए कई नए रास्ते खोल दिए हैं। एक एपिसोड के दौरान एकता कपूर ने भी तान्या से शो के बाद मिलने की इच्छा जाहिर की थी और भविष्य में किसी प्रोजेक्ट में लेने के संकेत दिए थे। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।