तान्या मित्तल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Tanya Mittal Luxury Lifestyle Truth: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों अपने अतरंगी बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। न तो वो घर के किसी बड़े झगड़े में फंसी हैं और न किसी को गाली-गलौज का मौका दिया है, फिर भी उनकी बातें सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। बीते कुछ एपिसोड में गौरव खन्ना ने तान्या से उनके परिवार और बिजनेस के बारे में सवाल पूछे, जिस पर उन्होंने कंस्ट्रक्शन बिजनेस और आलीशान लाइफस्टाइल की बातें बताईं।
दरअसल, जब गौरव ने उनसे पूछा कि आपके पिता ऑफिस कहां है, इसपर उन्होंने बताया कि वह कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करते हैं। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके में पांच-छह घर और कई ऑफिसे हैं। इसके साथ ही तान्या ने आगे कहा कि उनके घर में दो अलग-अलग किचन हैं। जिसमें एक लहसुन-प्याज वाला और एक बिना प्याज वाला खाना बनाया जाता है। साथ ही, रोज भगवान का भोग लगने के बाद ही परिवार खाना खाता है।
इस बीच उनका एक कम्पाइल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बिजनेस को लेकर अजीबो-गरीब बातें शेयर कर रही हैं। उन्होंने बताया कि घर में प्रवेश करने से ठीक पहले उन्होंने एक नई कंपनी बनाकर निवेश किया था, लेकिन अब टेंशन में हैं कि वह कंपनी चल भी रही होगी या नहीं।
इसके अलावा तान्या मित्तल ने अपनी मां और बॉयफ्रेंड के बीच खास रिश्ता बताया। बताया कि मम्मी उन्हें रोज रात को राम-कृष्ण की कहानियां सुनाती हैं, भले ही वह बॉयफ्रेंड से देर रात तक फोन पर बातें कर रही हों। यह सब उनकी कम्पलसरी परंपरा का हिस्सा बताया गया।
ये भी पढ़ें- Jolly LLB 3: पहले दिन जॉली एलएलबी 3 करेगी बंपर कमाई, जानें कितना है बजट और क्या है भविष्यवाणी
हालांकि, जब ‘इंडिया फोरम’ ने उनके ग्वालियर वाले आलीशान घर और फैक्ट्री का दौरा किया तो हकीकत कुछ और निकली। उनका घर साधारण था, दो मंजिला इमारत के साथ एक दुकान थी। फैक्ट्री भी उनकी दावों जैसी बड़ी नहीं थी। उनके इंस्टाग्राम पर अपलोड ऑफिस वीडियो भी बहुत सिंपल दिखे।
इससे यह साफ हो गया कि तान्या मित्तल के कई दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। बिग बॉस के घर में उनका रईसी वाला फलक धीरे-धीरे फूटता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर लोग भी उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे आने वाले एपिसोड में क्या नया खुलासा होता है।