तन्वी द ग्रेट का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहेगा प्रदर्शन
Tanvi The Great Advance Booking: अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट फिल्म काफी समय से सुर्खियों में है, यह फिल्म खास इसलिए भी है कि इसमें एक खास बीमारी से पीड़ित एक लड़की को दिखाया गया है जो अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर सेना में भर्ती होना चाहती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी या आने वाले वक्त में पता चलेगा, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं फिल्म का बजट कितना है और बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे कलेक्शन के लिए इसको लेकर क्या प्रेडिक्शन किया गया है।
दो फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरने की वजह से तन्वी द ग्रेट के लिए कंपटीशन तगड़ा है। इसीलिए अनुपम खेर ने एक बेहतरीन तरकीब अपनाई है, एडवांस बुकिंग में बाय वन गेट वन फ्री का ऑफर दिख रहा है ,मतलब एक टिकट खरीदिए और एक फ्री पाइए। अनुपम खेर का कहना है कि सेना के लिए एक टिकट खरीदें और साथ में एक फ्री पाएं, उन्होंने खुद ट्विटर पर इसका ऐलान किया है और बुकमाय शो पर एडवांस बुकिंग में यह ऑफर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- भाई की फिल्म निकिता रॉय में कैसा होगा सोनाक्षी का प्रदर्शन, प्रेडिक्शन रिपोर्ट
तन्वी द ग्रेट फिल्म का बजट
तन्वी द ग्रेट फिल्म के बजट की अगर बात करें तो यह छोटे बजट की फिल्म है, इसे करीब 30 करोड़ रुपए में बनाया गया है। फिल्म में अनुपम खेर खुद एक्टिंग करते हुए भी नजर आएंगे, जबकि उन्होंने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। अनुपम खेर के अलावा इस फिल्म में शुभांगी दत्त तन्वी का रोल प्ले कर रही हैं। तन्वी एक ऐसी लड़की है जो ऑटिज्म नाम की बीमारी से पीड़ित है, लेकिन उसका सपना इंडियन आर्मी जॉइन करने का है।
सैयारा, तन्वी और निकिता में कौन मारेगा बाजी
अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट का ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज हुआ था, ट्रेलर की काफी तारीफ की गई, लेकिन यह उम्मीद कम ही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटाना में कामयाब होगी, लेकिन फिल्म का बजट कम है और टिकट के लिए अनुपम खेर ने स्पेशल ऑफर दिया है, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म को सम्मानजनक ओपनिंग मिल सकती है, लेकिन जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर इसी दिन अहान पांडे की सैयारा और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता राय रिलीज हो रही है, कंपटीशन तगड़ा होगा और ओपनिंग डे पर तीनों ही फिल्मों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। हालांकि ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के मामले में बाजी कौन मारेगा यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।