अजय देवगन और तब्बू सोशल मीडिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन अक्सर अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं ऑनस्क्रीन अजय और तब्बू की जोड़ी काफी हिट रही है। हालांकि, दोनों बेहद अच्छे दोस्त हैं और अभी भी एक साथ फिल्मों में काम करते नजर आते हैं। लेकिन इन सबके बीच उनका थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें तब्बू वह पल याद करती हैं जब उन्होंने पहली बार अजय और काजोल की बेटी न्यासा को देखा था, तब उनके आंखों में आसूं आ गए थे।
दरअसल, तब्बू फैन क्लब ने यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस न्यासा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं और कहती हैं कि ”अजय की शादी हुई थी और उसकी बेटी हुई थी। तो मुझे लगा कि ये बाप बन गया है? मैं इस बात को कभी स्वीकार नहीं कर पाई।” उन्होंने आगे कहा कि और फिर जब मैंने न्यासा को फना की शूटिंग में देखा था, तो वो बहुत छोटी थी और उसे देखकर मेरे आंखों में आंसू आ गए थे कि ओह माय गॉड, यह मेरी दोस्त की बेटी है।
अजय की कॉर्बन कॉपी हैं उनकी बेटी
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उस दौरान उसकी मम्मी काजोल भी वहां मौजूद थीं। फिर तब्बू ने कहा कि न्यासा अजय देवगन की पूरी कार्बन कॉपी है और चलती है, जैसे बात करती है तो सेम लगती है। आपको बता दें कि, फना फिल्म में काजोल और आमिर खान नजर आए थे और यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी और न्यासा का जन्म अप्रैल, 2003 में हुआ। तब तब्बू ने सेट पर न्यासा से मुलाकात की और उस वक्त न्यासा 3 साल की थीं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तब्बू और अजय देवगन की फिल्में
तब्बू और अजय देवगन की फिल्मों की बात करें, तो दोनों साल 1994 में आई विजयपथ और 2015 में दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, दृश्यम 2, औरों में कहां दम था समेत कई फिल्में एक साथ नजर आ चुके हैं। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी काफी हिट हुई थीं।