बागबान ठुकराने पर रो पड़ी थी तब्बू, 4 बच्चों की मां बनने से किया था इनकार
Tabu Rejected Baghbaan:अमिताभ बच्चन और सलमान खान के साथ हेमा मालिनी बागबान फिल्म में नजर आई थी, हाल ही में यह खुलासा हुआ है कि हेमा मालिनी से पहले यह रोल तब्बू को ऑफर किया गया था, लेकिन तब्बू ने फिल्म करने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें चार बच्चों की मां बनना स्वीकार नहीं था। तब्बू के मना करने के बाद हेमा मालिनी इस फिल्म के लिए चुनी गई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिल में भी अपनी जगह बना ली। तब्बू को जब बागबान का रोल ऑफर किया गया था, तब उनकी उम्र 36 साल की थी और अमिताभ बच्चन 65 साल के थे, लेकिन अमिताभ बच्चन फिल्म को इनकार करने का कारण नहीं थे, क्योंकि तब्बू ने साल 2007 में आई फिल्म चीनी कम में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में रनू चोपड़ा ने बताया कि बागबान की स्क्रिप्ट सुनते वक्त तब्बू रो रही थी, उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, मुझे लगा कि वह फिल्म के लिए हां कहेंगी। मगर मेरे साथ कोई और बैठा था जिसने कहा कि जब तब्बू फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर रोती हैं, तो वह फिल्म नहीं करती और आखिरकार वही हुआ तब्बू ने फिल्म से इनकार कर दिया। जब तब्बू से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह स्क्रीन पर चार बच्चों की मां बनना नहीं पसंद करती है, क्योंकि अभी उनके सामने पूरा करियर पड़ा है।
ये भी पढ़ें- Salman Khan: इस फिल्म ने किया था सलमान खान का बंटाधार, विदेशी एक्ट्रेस लेकिन बनी सबसे बड़ी फ्लॉप
रवि चोपड़ा की फिल्म बागबान को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। यह फिल्म आज भी दर्शक बड़े प्यार से अपने घरों में देखते हैं। इस फिल्म में बूढ़े माता-पिता और नए युग के बच्चों की कहानी को दिखाया गया है। जब तब्बू ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया तब यह फिल्म हेमा मालिनी को मिली। अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी को बागबान फिल्म में काफी पसंद किया गया। सलमान खान की फिल्म एंट्री ने फिल्म में चार चांद लगा दिया था। बागबान फिल्म को रिलीज हुए 20 साल से अधिक का वक्त बीत गया है लेकिन यह फिल्म दर्शकों को अब भी पसंद आती है।