मनगढ़ंत आर्टिकल को देख भड़कीं तब्बू (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और फैंस भी उनकी शानदार अभिनय को खूब पसंद करते हैं। लेकिन एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। इन सबके बीच उन्हें बार-बार एक ही सवाल का सामना करना पड़ता है, कि तब्बू शादी कब करेंगी। ऐसे में अब उन्होंने इसी से जुड़ी एक बात पर मीडिया की जमकर फटकार लगाई है।
दरअसल, हाल ही में छपी एक खबर में कहा गया था कि एक्ट्रेस को शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन उनकी टीम का कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया। वहीं अब अभिनेत्री की टीम ने ऐसी गैर जिम्मेदारी पत्रकारिता पर तीखा सवाल उठाया है।
तब्बू टीम ने दी चेतावनी
उनकी टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि “ऐसी कई वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल हैं, जिनमें तब्बू के नाम पर गलत बयानबाजी की गई है। लेकिन हम सभी को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उन्होंने कभी भी ये बातें नहीं कही हैं और दर्शकों को गुमराह करना नैतिकता का गंभीर उल्लंघन है।”
साथ ही तब्बू की टीम उन लोगों से भी माफी की मांग की है, जिन्होंने एक्ट्रेस के नाम पर गलत तरीके से कुछ अशोभनीय बयान दिए हैं। टीम ने अपने बयान में आगे कहा कि, “हम चाहते हैं कि ये वेबसाइटें अपने मनगढ़ंत उद्धरण तुरंत हटा दें और अपने कार्यों के लिए औपचारिक माफी मांगें।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
इसी बीच अगर एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें, तो तब्बू इन दिनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म भूत बंगला की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं, जिसमें परेश रावल भी नजर आने वाले हैं। भूत बांग्ला लंबे अंतराल के बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार के पुनर्मिलन का प्रतीक है। यह जोड़ी इससे पहले ‘हेरा फेरी’, भागम भाग, गरम मसाला, दे दना दन और भूल भुलैया जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके है।