तारक मेहता का उल्टा चश्मा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah Upcoming Episode:‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से दर्शकों को हंसाने और एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लेकिन शो का सबसे पुराना और चर्चित सवाल आज भी जस का तस बना हुआ है आखिर पोपटलाल की शादी कब होगी? अब एक बार फिर मेकर्स इस सवाल का जवाब देने की तैयारी में नजर आ रहे हैं, वो भी एक बड़े और दिलचस्प ट्विस्ट के साथ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम मकर संक्रांति के खास शूट के लिए जयपुर रवाना होगी। इस खास ट्रैक में गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्य, टप्पू सेना और पोपटलाल राजस्थान की रंगीन संस्कृति और पतंगबाजी के बीच नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि जयपुर का यह ट्रैक पोपटलाल की शादी की उम्मीदों को फिर से हवा देगा।
Iwmbuzz.com की रिपोर्ट के अनुसार, रूपा-रत्न का परिवार भी जयपुर पहुंचेगा और यहीं से पोपटलाल की शादी की कहानी आगे बढ़ेगी। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रूपा को एक फोन कॉल आता है, जिसमें पोपटलाल के लिए एक रिश्ते का प्रस्ताव रखा जाता है। यह सुनते ही पोपटलाल खुशी से फूले नहीं समाते और तुरंत जयपुर जाने के लिए तैयार हो जाते हैं।
हालांकि, इस बार शादी इतनी आसान नहीं होने वाली। जयपुर सीक्वेंस में पोपटलाल के सामने एक खास शर्त रखी जाएगी। शादी के लिए उन्हें अपनी होने वाली दुल्हन की पतंग काटनी होगी। मकर संक्रांति के मौके पर होने वाली इस पतंगबाजी में क्या पोपटलाल कामयाब हो पाएंगे या फिर एक बार फिर उनका सपना टूट जाएगा यह देखना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होगा।
ये भी पढ़ें- फराह खान पहुंचीं प्रणित मोरे के घर, कुक दिलीप की बीएमडब्ल्यू वाली बात ने लूटी महफिल
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पोपटलाल के जीवन में शादी का प्रस्ताव आया हो। इससे पहले भी कई बार वह दूल्हा बनने के सपने देख चुके हैं, लेकिन हर बार किसी न किसी वजह से रिश्ता टूट गया। मौजूदा समय में शो की टीआरपी भी कुछ खास नहीं चल रही है, ऐसे में मेकर्स लगातार नए ट्विस्ट और ट्रैक लाकर दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। अब सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि क्या इस बार पोपटलाल सच में दूल्हा बन पाएंगे या फिर कहानी एक बार फिर अधूरी रह जाएगी।