मुंबई: सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से पॉपुलर होने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की माने तो दयाबेन के किरदार से सबके दिलों में अपनी जगह बनाने वाली दिशा को गले का कैंसर हो गया है। हर तरफ बस इसी बात की चर्चा हो रही है। इसी बीच तारक मेहता शो के जेठालाल यानि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने इस बात की सच्चाई बताई है।
हाल ही में एक मीडिया से बात करते हुए दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने इन सभी बातों को अफवाह बताया है। दिलीप ने कहा कि, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। दिलीप जोशी ने कहा, ‘मुझे सुबह से लगातार कई कॉल्स आ रहे हैं। हर बार कुछ न कुछ उटपटांग न्यूज़ आ जाती है। मुझे लगता है इसको बढ़ावा देने की जरुरत नहीं है। मैं बस इतना कहूंगा कि यह सब अफवाह है। इनपर ध्यान न दें।’
दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने कंफर्म किया कि, दिशा बिलकुल ठीक है। उन्हें कुछ भी नहीं हुआ है। हालांकि, इन बातों पर अब तक दिशा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
मालूम हो कि, तारक मेहता का उल्टा चश्मा से फेमस हो चुकी दिशा को लेकर कई ख़बरें आए दिन आती रहती है। कभी कहा जाता है कि, दिशा की शो में वापसी हो रही है। कभी कहा जाता है कि, वह शो में वापसी नहीं कर रही है। इस बीच यह कैंसर की बात कहां से आई इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
तारक मेहता में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा 5 साल पहले मैटरनिटी लीव पर गई थी। वहीं, मां बनने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिलीप जोशी संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया।